अयोध्य,उत्तर प्रदेश: पूर्व सांसद – अयोध्या – माननीय श्री लल्लू सिंह, विधायक – अयोध्या, श्री वेद प्रकाश गुप्ता, कमिश्नर – अयोध्या – श्री राजेश कुमार, मेयर – अयोध्या – महंत श्री गिरीश पति त्रिपाठी, जिलाधिकारी – अयोध्या – श्री निखिल टीकाराम फुंडे, Vice Chairman – IAS – अयोध्या विकास प्राधिकरण – अयोध्या – श्री अश्विनी कुमार पांडे, मुख्य विकास अधिकारी – अयोध्या – IAS – श्री कृष्ण कुमार सिंह, एच.जे.एस. – डिस्ट्रिक्ट एंड सेशन्स जज – अयोध्या – श्री रननजय कुमार वर्मा, मुख्य कोषाधिकारी – अयोध्या – श्रीमति ममता सिंह, नगर आयुक्त – अयोध्या – श्री जयेन्द्र कुमार, उप जिलाधिकारी (SDM) – बीकापुर – अयोध्या – सुश्री श्रेया, तहसीलदार – बीकापुर – अयोध्या श्री दिनेश कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक – ग्रामीण – श्री बलवंत, CO सिटी – अयोध्या – श्री शैलेंद्र सिंह, SHO – बीकापुर – अयोध्या – श्री लालचंद सरोज, डिस्ट्रिक्ट एग्रीकल्चर ऑफिसर – श्री ओ.पी. मिश्रा, उप कृषि निदेषक – अयोध्या – डॉ. पी.के. कन्नौजिया – को स्थानीय सेवा केंद्र प्रभारी बी.के. शशि बहन ने आत्म-स्मृति का तिलक, राखी एवं ईश्वरीय सौगात भेंट की।
इस अवसर पर सभी को राखी का आध्यात्मिक महत्व बताते हुए कहा गया कि यह केवल सुरक्षा का धागा नहीं, बल्कि पवित्रता, आत्म-बल और परमात्मा से अटूट संबंध का प्रतीक है।
मुख्य बिंदु:
प्रत्येक अतिथि को आत्म पहचान और परमात्मा से जुड़ाव का संदेश दिया गया।
सौगात के रूप में साहित्य एवं प्रसाद प्रदान किया गया।
सभी विशिष्ट अतिथियों ने संस्था के कार्य और मूल्य आधारित सेवाओं की सराहना की।
सेवाकेंद्र की ओर से बी के शैलजा, बी के गुंजन, बी के सुभद्रा,बी के अंजनी, बी के शिल्पी, बी के लता, बी के रामजीत व बी के श्याम बहादुर भी कार्यक्रम में उपस्थित रहे ।


















