डॉ दादी प्रकाशमणि जी पुण्य तिथि पर ब्रह्माकुमारीज ,भरतपुर ने एकत्रित किया 231 यूनिट ब्लड
भरतपुर (राजस्थान): प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के तत्वावधान में, राजयोगिनी ब्र. कु. कविता दीदी के निर्देशन एवं सह प्रभारी राजयोगिनी ब्र. कु. बबीता दीदी की अध्यक्षता में विश्व शांति भवन, भरतपुर में भव्य रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ। यह शिविर आदरणीया दादी प्रकाशमणि जी की 18वीं पुण्यतिथि की स्मृति के उपलक्ष में आयोजित किया गया।
मुख्य अतिथि माननीय डॉ. सुभाष गर्ग (विधायक, भरतपुर) रहे। विशिष्ट अतिथियों में भ्राता घनश्याम शर्मा (अतिरिक्त जिला कलेक्टर, भरतपुर), भ्राता विष्णु सैनी (अध्यक्ष, विश्व हिन्दू परिषद), डॉ. मीनाक्षी गुप्ता (डायरेक्टर, सिटी हॉस्पिटल), श्री जीतेन्द्र अग्रवाल (संरक्षक, बीट्स), कर्नल तेजराम सिंह, जुगल किशोर सैनी (डायरेक्टर, सैनी मिष्ठान प्रा. लि.), राकेश सिंह (वरिष्ठ अधिवक्ता),वरिष्ठ राजयोग शिक्षिका ब्र.कु.प्रवीणा बहिन ,भरतपुर ब्र.कु.गीता बहिन प्रभारी वैर ,
दादी जी के इस पुनीत कार्य पर भरतपुर के गणमान्य नागरिक ,युवा ,एवं महिलाओं ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया एवं अपना अनुभव भी साँझा किया जिनमें से भ्राता धर्मेन्द्र सिंह (चीफ मैनेजर, रोडवेज), डॉ. उदयभान सिंह (डीन, एग्रीकल्चर कॉलेज भुसावर), भ्राता कृष्णा भात्रा (जिला उपाध्यक्ष, भाजपा), बहिन बबीता शर्मा (प्रदेश अध्यक्ष, कांग्रेस), भ्राता खजान सिंह (मंडल अध्यक्ष, भाजपा रूपबास), भ्राता प्रकाशो गर्ग (अध्यक्ष, बीट्स), भ्राता मनीष मेहरा, भ्राता पंकज बंसल सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहकर रक्तदान किया
मख्य अतिथि डॉ. सुभाष गर्ग ने कहा—“रक्तदान महादान है, संसार में अनेक दान हैं पर जीवनदान से बड़ा कोई दान नहीं।”
राजयोगिनी ब्र. कु. बबीता दीदी ने बताया कि यह शिविर दादी प्रकाशमणि जी की 18वीं पुण्यतिथि पर, देशभर के 6000 से अधिक सेवाकेंद्रों पर हो रहे रक्तदान शिविरों का हिस्सा है।
ब्र. कु. प्रवीणा बहिन ने कहा कि रक्तदान महापुण्य का कार्य है और दादी जी की प्रेरणा ही हमें इस सेवा हेतु निरंतर शक्ति देती है।
ब्र. कु. प्रवीणा बहन (प्रभारी, डीग), ब्र. कु. गीता बहन (प्रभारी, वैर), ब्र. कु. योगिता बहन (प्रभारी, ओल), ब्र. कु. जागृति बहन, ब्र. कु. अन्नू बहन,ब्र. कु. रजनी बहन ने रक्तदाताओं का स्वागत तिलक, पुष्प व प्रसाद से किया एवं प्रमाणपत्र प्रदान किए।
शिविर में डीग, रूपबास, ओल, भुसावर, वैर सहित विभिन्न स्थानों से भाई-बहनों ने भाग लिया। पूरे दिन चले इस शिविर में महिलाओं एवं युवाओं की विशेष भागीदारी रही। एमएसजे कॉलेज विद्यार्थी परिषद अध्यक्ष भ्राता कपिल फोजदार सहित अनेक छात्र-छात्राओं ने भी रक्तदान किया।
शिविर की सफलता में आरबीएम हॉस्पिटल ब्लड बैंक की टीम का विशेष योगदान रहा, जिसमें डॉ. नरेश सिंह, भ्राता विष्णु चंसोरिया (पीएमओ), श्रीमती संजू वाला शर्मा (काउंसलर), भ्राता चेतन, भ्राता नरेश (लेब टेक्निशियन) सहित स्टाफ उपस्थित रहा।
दिनभर में 231 यूनिट रक्त संग्रहित हुआ। सभी अतिथियों व रक्तदाताओं को ब्रह्माकुमारीज की ओर से ईश्वरीय सौगात व प्रसाद प्रदान किया गया।













