सिवनी, मध्य प्रदेश। ब्रह्मा कुमारीज़ द्वारा रक्त दान शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर दीप प्रज्वलन करते हुए डॉ. जयपाल सिंह ठाकुर (मुखिया जिला चिकिटा अधिकारी), डॉ. विनोद नौकर सिविल सर्जन,बीके ज्योति,बीके नीतू, बीके रमेश्वर।
रक्त दान करते हुए ब्रह्मा कुमारीज़ से जून भाई बहनें -बी के प्रियंका , बी के लता।