झाँसी – उत्तर प्रदेश) : फिजिकल एजुकेशन फाउंडेशन ऑफ इंडिया (PEFI), फिट इंडिया, स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया (SAI) एवं ब्रह्माकुमारीज के स्पोर्ट्स विंग के संयुक्त सहयोग से मेजर ध्यानचंद राष्ट्रीय खेल महोत्सव के अंतर्गत आयोजित ऐतिहासिक साइकिल एक्सपीडिशन – “पेडल फॉर प्राइड ध्यानचंद ट्रिब्यूट राइड 2025” का साइकिल दल 24 अगस्त को प्रयागराज से रवाना होकर फतेहपुर, कानपुर, उरई होते हुए 27 अगस्त को झाँसी पहुँचा।
साइकिल यात्रा दल में शामिल सेवानिवृत्त ब्रिगेडियर विक्रम सिंह, योगेन्द्र सिंह, मदनलाल जी के साथ ब्रह्माकुमारीज क्रीड़ा प्रभाग के डॉ. जगबीर भाई, जयप्रकाश भाई एवं भगीरथ भाई उपस्थित रहे। झाँसी आगमन पर फिजिकल एजुकेशन सोशल वेलफेयर फाउंडेशन झाँसी के पदाधिकारियों तथा प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय झाँसी सेवा केंद्र की प्रभारी बी.के. प्रतिभा बहन, बी.के. मदन भाई, बी.के. लक्ष्मीनारायण भाई ने भव्य स्वागत एवं माल्यार्पण किया।
इस अवसर पर बाबूलाल तिवारी, एम.एल.सी. माननीय श्री रामतीरथ सिंघल, रोहित पांडेय, रवि परिहार, बृजेन्द्र यादव, श्री प्रमोद कुमार अग्रवाल (पूर्व आर.ए.एस.), श्री दिनेश मिश्र, श्री संजीव सरावडी (अध्यक्ष, जिला ओलंपिक एसोसिएशन) सहित अनेक गणमान्य व्यक्तियों ने दल का अभिनंदन किया।
साइकिल यात्रा ने 28 अगस्त की प्रातः 6:45 बजे मेजर ध्यानचंद सिंह खेल मैदान, झाँसी से ग्वालियर के लिए प्रस्थान किया। यह यात्रा मथुरा होते हुए लगभग 200 किलोमीटर की दूरी तय कर 31 अगस्त को मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम, नई दिल्ली पहुँचेगी।
इस साइकिल यात्रा का उद्देश्य हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद जी को श्रद्धांजलि अर्पित करने के साथ ही पूरे देशभर में खेल, फिटनेस और एकता का संदेश फैलाना है।





