मुख पृष्ठराज्यपंजाबअम्बाला: ब्रह्माकुमारीज़ सेवा केंद्र, सुप्रीम लाइट हाउस जग्गी कॉलोनी में 201 रक्त...

अम्बाला: ब्रह्माकुमारीज़ सेवा केंद्र, सुप्रीम लाइट हाउस जग्गी कॉलोनी में 201 रक्त वीरों ने किया रक्तदान

अम्बाला, पंजाब: विश्व बंधुत्व दिवस के अवसर पर  ब्रह्माकुमारीज़ पूर्व मुख्य प्रशासिका, राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी दादी प्रकाशमणि जी की 18वीं पुण्य स्मृति दिवस पर ब्रह्माकुमारीज़ सेवा केंद्र, सुप्रीम लाइट हाउस 214-215, जग्गी कॉलोनी, फेस – 2, अम्बाला शहर द्वारा सेवाकेंद्र में ही विशाल रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। यह शिविर सुबह 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक चला। जिसमें मेडिकल टीम पीजीआई चंडीगढ़ से आई। इस मौके पर 201 रक्त वीरों ने रक्तदान किया। शिविर की शुरुआत दीप प्रज्वलन से की गई। शिविर में आए सभी रक्तदाताओं को बैच पहनाकर तिलक लगाया।

शिविर के आयोजक सेवाकेंद्र संचालिका राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी दिव्या दीदी ने रक्तदाताओं का धन्यवाद करते हुए संदेश दिया रक्त की कोई फ़ैक्ट्री नहीं है, इसलिए हमें रक्त दान ज़रूर देना चाहिए। हमारे रक्त दान से किसी की ज़िंदगी बच सकती है।

मुख्य अतिथि के रूप में पधारे नरेश अग्रवाल सनातन धर्म सभा के अध्यक्ष जी ने कहा की समाज की वास्तविक सेवा यही है जो मानवता को जीवन देती है। इस तरह के प्रयास समाज में मानवता और भाईचारे को मज़बूत करते हैं।

विशिष्ट अतिथि ललित गोयल ड्रग कंट्रोलर ऑफिसर हरियाणा, जी ने बहनों का उन्हें इस कार्यक्रम में बुलाने के लिए धन्यवाद करते हुए कहा मुझे इस स्थान पर आकर बहुत अच्छा महसूस हो रहा है। यहां का वातावरण बहुत शांत एवं सकारात्मक है। उन्होंने संस्था के द्वारा कराए जाने वाले इस शिविर की प्रशंसा करते हुए कहा कि में भी इस तरह के शिविर को बढ़ावा देता हूं। 

विशिष्ट अतिथि हरपाल कंबोज हरियाणा गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी, जी ने कहा इस अभियान का उद्देश्य केवल रक्त की आवश्यकता को पूरा करना ही नहीं है, बल्कि समाज में भाईचारे, निस्वार्थ सेवा और सहयोग की भावना को प्रोत्साहित करना भी है।

अंत में और जिन्होंने ब्लड डोनेट किया सभी को बहुत अच्छी डाइट दी गई व सभी को सर्टिफिकेट एवं विषेश उपहार दिया गया।

इस अवसर पर सतीश चावला अध्यक्ष भारत विकास परिषद, राजेश मेहता डिप्टी मेयर, रविंद्र गुप्ता वार्ड 5, आर्किटेक्ट मंगल सैन, मनीष आनंद मंडल अध्यक्ष भाजपा, फकीरचंद पार्षद, मुकेश गुप्ता,अरविंद कौशिक तथा अनेक सामाजिक एवं शैक्षणिक संस्थाओं के पदाधिकारी भी इस शिविर में शामिल हुए। इनके साथ ही अब तक 220 बार रक्तदान कर चुके रक्तदाता राजेंद्र गर्ग जी ने भी शिरकत की।

राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी मीरा दीदी ने सभी को मेडिटेशन कराया व राजयोगिनी बीके नेहा दीदी में सभी को ब्रह्माकुमारी संस्था का परिचय दिया। मुख्य अतिथि श्री नरेश अग्रवाल जी (अध्यक्ष सनातन धर्म सभा एवं मार्गदर्शक जन सेवा आरोग्य एवं मैनेजिंग डायरेक्टर एन एन ज्वैलर्स,, अति विशिष्ट अतिथि ललित गोयल जी हरियाणा स्टेट के सीनियर ड्रग कंट्रोलर ऑफिसर , अति विशिष्ट अतिथि सरदार हरपाल सिंह कंबोज मेंबर हरियाणा गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी, श्री सतीश चावला जी भारत विकास परिषद गीता गोपाल शाखा के अध्यक्ष है, जन सेवा आरोग्य केंद्र के अध्यक्ष, हिंदी प्रचार प्रसार समिति के अध्यक्ष , श्री राजेश मेहता जी डिप्टी मेयर नगर निगम अंबाला शहर ,रविंद्र गुप्ता जी जो पार्षद कैंडिडेट है भारतीय जनता पार्टी के वार्ड पाँच, श्री मनीष आनंद जी पार्षद एवं मंडल अध्यक्ष बलदेव नगर भाजपा, सरदार सर्वजीत सिंह जी सी ओ वीटा मिल्क प्लांट , राजेंद्र गर्ग जी जो रक्तदाता है 220 बार रक्तदान कर चुके हैं, श्री रोहित सूरी जी (7 कलर स्कूल के मैनेजिंग डायरेक्टर), श्री संजय बत्रा जी विश्व हिंदू परिषद के धर्म प्रचार प्रसार हरियाणा के पूर्व अध्यक्ष, श्री कपिल शर्मा जी सह सचिव भारत विकास परिषद, पवन शर्मा जी एकमन्यास के पूर्व अध्यक्ष,अरविंद कौशिक जी कार्यकारिणी सदस्य भारत विकास परिषद हरियाणा उत्तर एवं जन सेवा आरोग्य केंद्र के सचिव, भारत विकास परिषद गीता गोपाल शाखा के पालक।

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments