मुख पृष्ठWingsSocial Service Wingपानीपत: दादी प्रकाशमणि जी पुण्य स्मृति दिवस पर पानीपत सर्कल की और से...

पानीपत: दादी प्रकाशमणि जी पुण्य स्मृति दिवस पर पानीपत सर्कल की और से 500 यूनिट रक्त दान किया गया

भ्राता मुकेश शर्मा, सीनियर जनरल मैनेजर, इंडियन सिंथेटिक रबर लिमिटेड, डॉक्टर पूजा, रक्त दान कैंप इंचार्ज, रेड क्रॉस ब्लड सेंटर, पानीपत एवं भ्राता भारत भूषण, डायरेक्टर, ज्ञान मानसरोवर रिट्रीट सेंटर, पानीपत  दीप जलाकर रक्त दान शिविर का  उद्घाटन करते हुए।

पानीपत,हरियाणा: दादी प्रकाशमणि जी पुण्य स्मृति दिवस पर पानीपत सर्कल में 11 स्थानों पर रक्तदान शिविर लगाया गये । सब से प्रथम ज्ञान मानसरोवर रिट्रीट सेंटर में रक्त दान शिविर  का उद्घाटन किया गया।  इस रक्त दान शिविर का  उद्घाटन भ्राता मुकेश शर्मा, सीनियर जनरल मैनेजर, इंडियन सिंथेटिक रबर लिमिटेड, ड्रॉक्टर पूजा, रक्तदान कैंप इंचार्ज, रेड क्रॉस ब्लड सेंटर, पानीपत एवं भ्राता भारत भूषण, डायरेक्टर, ज्ञान मानसरोवर रिट्रीट सेंटर, पानीपत ने  दीप प्रज्वलन कर किया।  इस रक्त दान की विशेषता रही  कि 65 वर्ष के भ्राता भारत भूषण ने भी रक्त दान किया एवं  पानीपत रिफाइनरी के 15 अधिकारियो ने भी रक्त दान किया ।  
पिल्लुखेड़ा में भी रक्त दान शिविर का आयोजन किया गया।  जिसमे पिल्लुखेड़ा शहर के 15 से अधिक विशिष्ट व्यक्तियों ने इस रक्त दान शिविर में पधारें एवं उन्होंने भी रक्त दान किया।    समालखा में भी रक्त दान शिविर का आयोजन किया गया।  जिसका उद्घाटन भ्राता नरेंद्र, DSP, समालखा ने किया एवं रक्त दान भी किया।  सफीदों में भी रक्त दान शिविर का आयोजन किया गया।  जिसका उद्घाटन भ्राता राम कुमार, MLA सफीदों  ने किया।   मडलौडा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।  जिसका उद्घाटन भ्राता महेंद्र पवार, कार्यकर्ता BJP मडलौडा  ने किया।  शामली सेवाकेंद्र पर भी रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।  जिसका उद्घाटन भ्राता अरविन्द  सिंगल चेयरमैन, शामली ने किया ने किया। सोनीपत शिव कॉलोनी में भी रक्त  दान शिविर का आयोजन किया गया।  जिसका उद्घाटन भ्राता नरेंद्र बुटानी, समाजसेवी ने किया।   बापौली सेवाकेंद्र  रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसका उद्घाटन  बोपली सरपंच ने किया।   इसके अलावा पानीपत सर्कल के अन्य स्थानों पर रक्त दान शिविरों का आयोजन किया गया जैसे कि  बिजनौर, चांदपुर, शुक्रताल, जॉनसठ  आदि।  

पानीपत रिफाइनरी के 15 अधिकारियों ने भी ज्ञान मानसरोवर में रक्तदान शिविर में रक्तदान करते हुए।  

भ्राता भारत भूषण जी भी रक्तदान शिविर में रक्तदान करते हुए।  

पिल्लुखेड़ा  शहर के 15 से अधिक विशिष्ट व्यक्तियों द्वारा  रक्त दान शिविर में पधारें एवं उन्होंने भी रक्त दान किया।

समालखा में भ्राता नरेंद्र, DSP, समालखा, द्वारा रक्तदान शिविर का  उद्घाटन करते हुए।  

समालखा में भ्राता नरेंद्र, DSP, समालखा, ने भी  रक्तदान शिविर में रक्तदान करते हए।  

सफीदों में भ्राता राम कुमार गौतम, MLA द्वारा रक्तदान शिविर का उद्घाटन करते हुए।

सफीदों में रक्तदान शिविर में रक्तदान करते हुए भाई।  

मडलौडा सेवाकेंद्र पर रक्तदान करने के पश्चात सर्टिफिकेट देते हुए बी के सुमन बहन।  

शामली सेवाकेंद्र पर भ्राता अरविन्द सिंगल, चेयरमैन शामली  द्वारा रक्त दान शिविर का उद्घाटन करते हुए।

सोनीपत शिव कॉलोनी में भ्राता नरेंद्र बुटानी, समाजसेवी द्वारा रक्तदान शिविर का उद्घाटन करते हुए। 

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments