नई दिल्ली: ब्रह्माकुमारीज़ संस्थान के प्रतिनिधिमंडल ने भारत के नव निर्वाचित उप राष्ट्रपति माननीय सीपी राधाकृष्णन से भेंट कर उन्हें हार्दिक शुभकामनाएं दी। गुरुग्राम स्थित ओम शांति रिट्रीट सेंटर की निदेशिका राजयोगिनी आशा दीदी, संस्थान के कर्नाटक, मैसूर जोन की निदेशिका राजयोगिनी लक्ष्मी दीदी सहित अनेक सदस्यों ने उनसे मुलाकात की। साथ ही उनके कार्यकाल में भारत की खुशहाली एवं समृद्धि की कामना की। माननीय उप राष्ट्रपति को संस्थान के मुख्यालय, माउंट आबू का निमंत्रण भी दिया गया। जिसे स्वीकार करते हुए उन्होंने कहा कि वो दो बार पहले भी माउंट आबू होकर आए हैं। मुलाकात के बाद कुछ समय उन्हें राजयोग का अभ्यास कराया गया। इस अवसर पर माननीय सीपी राधाकृष्णन को प्रभु प्रसाद के साथ ईश्वरीय स्मृति चिन्ह भी भेंट किया गया।








