यातायात एवं परिवहन प्रभाग की सेवाओं के 25 वर्ष पूरे होने पर एक्सपो लगाई
प्रभाग ने सेवा कार्यों से रचे कई कीर्तिमान
आबू रोड,राजस्थान । ब्रह्माकुमारीज़ के यातायात एवं परिवहन प्रभाग की स्थापना के 25 वर्ष पूर्ण होने पर शांतिवन के डायमंड हाल ने एक्सपो लगाई गई है। इसमें प्रभाग की 25 वर्ष की यात्रा व सेवा कार्यों को चित्रों और कलाकृतियों के माध्यम से बहुत ही सुंदर तरीके से दिखाया गया है। एक्सपो का उद्घाटन सुबह संस्थान के वरिष्ठ पदाधिकारियों ने दीप प्रज्जवलित कर किया।
इस मौके पर प्रभाग की राष्ट्रीय अध्यक्ष बीके दिव्य प्रभा दीदी ने कहा कि देशभर में लोगों को सड़क सुरक्षा-जीवन रक्षा का संदेश देते हुए प्रभाग द्वारा अभियान चलाया जा रहा है। प्रभाग द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों, रैली, सभा, सम्मेलन, नुक्कड़ नाटक के जरिए सड़क सुरक्षा का संदेश दिया जा रहा है। प्रभाग का उद्देश्य है कि लोग सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करते हुए वाहन चलाएं ताकि देश में सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सके। साथ ही स्कूली व कॉलेज के विद्यार्थियों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करने का कार्य किया जा रहा है। अतिरिक्त महासचिव बीके करुणा भाई ने कहा कि लोगों में जागरूकता लाकर ही हम देश में सड़क दुर्घटनाओं में कमी ला सकते हैं। उपाध्यक्ष बीके सुरेश भाई ने भी अपने विचार रखे। इस मौके पर बीके मोहन सिंघल भाई, प्रेरक वक्ता प्रो. स्वामीनाथन भाई, प्रो. ईवी गिरीश भाई सहित अन्य भाई-बहनों मौजूद रहे।






