अहमदाबाद, गुजरात: हमें यह साझा करते हुए अत्यंत हर्ष हो रहा है कि युवा प्रभाग,ब्रह्माकुमारीज़ के मार्गदर्शन में राष्ट्रव्यापी अभियान “नशा मुक्त युवा – विकसित भारत” सफलतापूर्वक आयोजित किया गया। यह अभियान 2047 तक नशा मुक्त भारत के संकल्प की दिशा में युवाओं की ऊर्जा और संस्थागत संकल्प का अद्भुत संगम बना।
कार्यक्रम की प्रमुख झलकियाँ:
- देशभर में 600+ से अधिक युवा कार्यक्रमों का आयोजन हुआ।
- कार्यक्रम युवा मंत्रालय द्वारा घोषित 20–21 सितम्बर 2025 को विशेष रूप से सम्पन्न किए गए।
मुख्य गतिविधियाँ:नशा मुक्ति प्रतिज्ञा समारोह।
- जागरूकता सत्र – “नशा मुक्त मन, स्वस्थ जीवन और राष्ट्र निर्माण” विषय पर।
- विशिष्ट वक्ताओं के प्रेरक उद्बोधन एवं नशा छोड़ चुके युवाओं के अनुभव साझा।
- सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ – गीत, नाटक, स्किट आदि।
- सामूहिक राजयोग साधना एवं स्वदेशी भारत प्रतिज्ञा।
- विद्यालयों, महाविद्यालयों, रिट्रीट सेंटरों व सेवा स्थलों से युवाओं की सक्रिय भागीदारी रही।
प्रभाव:
इस अभियान ने युवाओं में नशे के दुष्प्रभावों के प्रति गहरी जागरूकता जगाई, सामूहिक प्रतिज्ञा के माध्यम से नशा मुक्त जीवन का संकल्प मजबूत किया और आत्मनिर्भर भारत – विकसित भारत 2047 की दृष्टि को सशक्त बनाया।
आज विशेष रूप से आप सभी को धन्यवाद और शुभकामनाएं देने हेतु यह पत्र लिख रहे हैं। इतने कम समय की सूचना में भी आप सबने अत्यंत उत्साहपूर्वक इतने सारे कार्यक्रम सम्पन्न कर प्रभाग के सच्चे सहयोगी बने हैं। सभी कार्यक्रम सम्पन्न करने वाले सेवा-स्थानों तथा भाई-बहनों को कोटि-कोटि धन्यवाद एवं हार्दिक अभिनंदन। हमें पूर्ण आशा है कि भविष्य में भी आप इसी प्रकार निरंतर सहयोग एवं सहभागिता प्रदान करते रहेंगे।
हम हृदय से सभी सेवा केन्द्रों, युवा प्रभाग और बाबा के अथक सेवाधारी का धन्यवाद करते हैं जिनके अथक प्रयासों से यह अभियान सफल बना। आइए, हम सब मिलकर नशा मुक्त, मूल्य आधारित और सशक्त युवा शक्ति के निर्माण हेतु निरंतर प्रयासरत रहें।
Facebook photo link:
https://www.facebook.com/share/bkyouthwing






