बीदर, कर्नाटक। ब्रह्मा कुमारी रामपुरे कॉलोनी ब्रह्माकुमारी द्वारा नशा मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत राज ऋषि वन रिट्रीट सेंटर येदलापुर में विशेष जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।
प्रकृति के सुंदर सहयोग से, सुहावने वातावरण में , संपन्न इस कार्यक्रम की शुरुआत प्रभु याद के साथ की गयी । बी के सदस्यों द्वारा मंचासीन अतिथियों का तिलक, पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया गया।
मुख्य रूप से प्रभु शेट्टी पाटिल(CMC Councilor, Bidar) डॉ. राजशेखर सेड़मकर्, (Treasurer Bidar Nagarika Sanmarga Samiti, Bidar), काम शेट्टी चीकबसे,
(President, Naveen Public School, Bidar), श्रीनिवास रैड्डी (Director KMF, Hokrana Director PKPS Manhalli ) काशीनाथ नौबाडे (Principal, Karnataka Goel Pharmacy College, Bidar) Prof. अनिल कुमार अनादुरे (Vice-Principal B.V.Bhoomaraddi College, Bidar) बहन पूजा पीट्ले (Reporter and Anchor
KP 24×7 TV News, Bidar), परमेश् राजगिरे अध्यक्ष कामथाना, युवा रक्षण मंच,
डॉ. दिलीप माले(Assistant Professor and HOD Political Science, NSS Officer and Student Welfare Officer, Karnataka College, Bidar.) प्रवीन कुमार् (civil engineer GND college Bidar) डॉ मल्लीकार्जुन मालि पाटिल, (NSS officer) आदि गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।
इसके पश्चात कुमारी तेजस्विनी ने वेलकम किया । आरंभ मे बी के गीता बहन ने कार्यक्रम का उद्देश स्पष्ट किया। उन्होंने बताया इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों और समाज को नशे की बुराइयों से अवगत कराना तथा उन्हें स्वस्थ एवं सकारात्मक जीवन शैली अपनाने के लिए प्रेरित करना है।
राजऋषीवन रिट्रीट के निदेशिका राजयोगिनी बी के सुमंगला दीदी ने कहा- नशा केवल शारीरिक स्वास्थ्य को ही नहीं, बल्कि मानसिक और सामाजिक जीवन को भी कमजोर करता है। उन्होंने यह संदेश दिया कि जीवन में सफलता और सच्चा सुख तभी संभव है जब हम नशा मुक्त और अनुशासित जीवन अपनाते हैं।
राजयोगिनी बी के सुनंदा दीदी ने अपने सम्बोधन में कहा आज के युवा वर्ग को अच्छे मार्गदर्शन की बेहद आवश्यकता है। समाज में फैली बुराइयाँ बच्चों के भविष्य को नेस्ता नाबूत कर रही है। ब्रह्मा कुमारिज् भारत को नशामुक्त बनाने के लिए कटिबद्ध है। आज विद्यालय भारत सरकार के इस अभियान का सुचारु रूप से निर्वाहन कर रही है। उन्होंने सभी युवको को नशामुक्ति के लिए प्रेरित किया।
इस दौरान बी के बाबूराव चुडे भाई और बी के सन्नी भाई ने नशामुक्ति का सुंदर अनुभव साझा किया।
शाहीन कॉलेज एवं कर्नाटक फर्मासि कॉलेज के 250 विधार्थियो ने कार्यक्रम में हिस्सा लिया।
इस मौके पर बी के ममता बहन ने विधार्थियो तथा मंचसीन् अतिथियो को नशा मुक्त रहने की प्रतिज्ञा कराई।
सभी का विशेष आकर्षण रहा व्यसन मुक्ति लघुनाट्य। बी के सदस्यों द्वारा प्रस्तुत नशामुक्ति ड्रामा युवाओं की पहली पसंद बना।
अंत में नारे लगाए गए। सभी अतिथियों को ईश्वरीय सौगात देकर सम्मानित किया गया। राष्ट्रगान द्वारा कार्यक्रम का समापन कर राष्ट्र के प्रति समर्पित किया गया।
सभी को ब्रह्मा भोजन की व्यवस्था भी की गई थी । बी के सुनील भाई ने सभी का आभार व्यक्त किया।












