प्रभु पालना का प्रैक्टिकल,
रूप आपने समझाया।
नयनों में समाकर बाबा को,
दिल के दर्पण में दिखलाया।
मिलकर आपसे हर कोई,
होता गदगद दो बोल से,
यज्ञ कहानी उन्हें सुनाते,
दिल के दरवाजे खोल के,
हिलती डुलती जो नांव कभी,
तो पार आपने करवाया।
नयनों में समाकर बाबा को,
दिल के दर्पण में दिखलाया।
प्रभु पालना का प्रैक्टिकल,
रूप आपने समझाया।
नयनों में समाकर बाबा को,
दिल के दर्पण में दिखलाया।
चारों ही विषयों में अव्वल,
खुद करके दिखलाते,
विश्व सेवा के प्लान बनाकर,
खुद प्रैक्टिकल में लाते,
सुनते सुनाते, लिखते लिखाते,
ज्ञान का राज़ समझाया।
नयनों में समाकर बाबा को,
दिल के दर्पण में दिखलाया।
प्रभु पालना का प्रैक्टिकल,
रूप आपने समझाया।
नयनों में समाकर बाबा को,
दिल के दर्पण में दिखलाया।
भारी बातों को हल्का कर,
चेहरा सबका चमकाते,
बाबा बैठा है हो जाएगा,
विश्वास सबको दिलाते,
निश्चिंत रहे, निश्चिंत किया,
बेफिकर बादशाह कहलाया।
नयनों में समाकर बाबा को,
दिल के दर्पण में दिखलाया।
प्रभु पालना का प्रैक्टिकल,
रूप आपने समझाया।
नयनों में समाकर बाबा को,
दिल के दर्पण में दिखलाया।
नयनों में समाकर बाबा को,
दिल के दर्पण में दिखलाया।
Godly Sevadhari,
BK CA. Lalit and Accounts Team Madhuban




