शहर के कई गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे
मेहसाणा,गुजरात: महानगरपालिका के बढ़ते हुए विस्तार एवं राधनपुर रोड के विकास को ध्यान में रखते हुए शहर के इस पोश विस्तार पर स्थित राजधानी टाउनशीप में समाज की अहर्निश सेवार्थ देव दिवाली के पावन पर्व के प्रातः काल शिलान्यास विधि कर नवीन भवन का निर्माण कार्य प्रारंभ किया गया। आप सबको विदित हो कि पिछले 53 वर्षों से शहर में अपनी ईश्वरीय सेवाओं से नगर जनों को लाभान्वित करने वाली ब्रह्माकुमारीज़ संस्था के शहर में जेल रोड, गांधी नगर लिंक रोड एवं मोढेरा रोड – ऐसे तीन स्थान पर सेवा केन्द्र कार्यरत है। संस्था के यह नवीन चौथे स्थान के शिलान्यास के शुभ अवसर पर शहर के विधायक मुकेश भाई पटेल, अर्बन बैंक के चेयरमैन डाह्याभाई पटेल, आर्किटेक्ट वसंत भाई मोदी, इंजिनीयर जयेश भाई पटेल, कोन्ट्रेक्टर हितेश भाई सथवारा सहित गणमान्य अतिथियों सहित 500 लोग उपस्थित रहे। जिसमें उत्तर गुजरात के बी.के. मुख्य भाई-बहनों की भी विशेष उपस्थिति रही।
“इस विस्तार के भाई-बहनों का संकल्प था कि यहाँ ऐसा बाबा का भवन बने और उनके संकल्प की शक्ति से आज हम यहाँ सेवा स्थान का निर्माण करने जा रहे है” – ब्र.कु. सरला दीदी, मेहसाणा
“यह भवन निर्बल व्यक्ति शक्तिशाली बनें, पावर भरें इसके लिए पावर स्टेशन, विकारों की अग्नि बुझाने का अग्निशामक बनेगा” – ब्र.कु. नीलम दीदी, पाटण
“इस देव दिवाली पर बन रहे इस स्थान के द्वारा देवताओं तैयार होंगे।“ – ब्र.कु. भारती बहन, पालनपुर
“परमात्मा ने खोली हुई यूनिवर्सिटी का आज शिलान्यास हो रहा है। सायन्स ने महा यंत्र तो बना दिया किन्तु सद्गुणों से भरपूर महामानव बनाने का कार्य यह युनिवर्सिटी करेगी” – ब्र.कु. इजु बहन, उंझा
“आत्मा को दिव्य गुणों से सजाने का यह एक रूहानी ब्यूटी पार्लर तैयार होने जा रहा है। साथ ही साथ यह एक रूहानी होस्पिटल भी बनेगा जहाँ आने वाले भाई-बहन मन के रोगों का निदान करेंगे” – ब्र.कु. रक्षा बहन, विसनगर
परमात्मा शिव का इस भवन के लिए आशीर्वाद का दिव्य संदेश माणसा की बी.के. प्रभा बहन ने सुनाया।
“कोई भी व्यवसाय करना सहज है परंतु सकारात्मक ऊर्जा देने वाला कोई भवन, कोई संस्था बनाना यह बहुत ही कठिन बात है। हमारा सद्नसीब है कि ब्रह्माकुमारी संस्था हमारे शहर में विभिन्न स्थानों पर ऐसे भवनों की स्थापना कर शांति का मार्ग स्थापित करने का कार्य कर रही है। इस अवसर पर मैं अपनी शुभकामनाएं व्यक्त कर रहा हूँ।” – मुकेश भाई पटेल, विधायक, मेहसाणा
कार्यक्रम के प्रारंभ में परमात्मा को भोग स्वीकार कराया गया। कार्यक्रम का सफल मंच संचालन ब्र.कु. किरण बहन ने किया। मंच कार्यक्रम के पश्चात आदरणीय राजयोगिनी सरला दीदी जी की अध्यक्षता में सर्व उत्तर गुजरात की वरिष्ठ टीचर्स बहनें एवं विधायक मुकेश भाई पटेल सहित शहर के महानुभावों के वरद हस्तों से शिलान्यास का शुभ कार्य संपन्न किया गया। उपस्थित सर्व को गुड धानी खिलाकर मुँह मीठा कराया। परमात्म प्रसाद भी सबको दिया गया। सुबह का मुरली क्लास भी यहाँ ही रखा गया था।






कार्यक्रम का पूरा विडीयो का नीचे दी गई लिंक के द्वारा लाभ ले सकते हैं




