पुणे, महाराष्ट्र। प्रसिद्ध सिने अभिनेत्री उर्मिला कोठारे से पुणे में राजयोग शिक्षिका नागठाणे की बी के डॉ. सुवर्णा, बी के लक्ष्मीने कि स्नेह भरी मुलाकात।
इस अवसर पर ब्रह्माकुमारी सुवर्णा बहन को भारत उद्योग गौरव से सम्मानित किया गया।
बी के सुवर्णा ने ब्रह्मा कुमारीज़ संस्था से अवगत कराया और ईश्वरीय सौगात तथा मेडिटेशन की किताब भेट देकर माउंट आबू आने का निमंत्रण दिया। फिल्म अभिनेत्री उर्मिला कोठारी के हाथो आये हुए सभी व्ही आय पी सदस्य को परमात्मा परिचय भी साथ में दिया गया।







