दिल्ली: यमुना स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में यंग स्टार्स क्रिकेट लीग के सीज़न -4 के क्रिकेट मैच में ब्रह्मा कुमारीज़ संगठन को आमंत्रित किया गया मैच को देखने के लिए। ब्रह्मा कुमारीज़ की टीआरएफ से दिल्ली गाज़ीपुर केंद्र प्रभारी ब्रह्माकुमारी सुधा दीदी और सभी बहन भाई पाहुंचे। इस अवसर पर बी के सुधा दीदी ने र संस्था का परिचय देते हुए ध्यान जीवन में क्यों जरूरी है इस पर सबको बताया और सबको जीवन में सफलता मिलने की शुभ भावना दी। यंग स्टार्स क्रिकेट लीग के चेयरमैन भाई राहुल अरोड़ा ने स्वागत किया। ब्रह्माकुमारी सुधा दीदी को गेस्ट ऑफ ऑनर का स्मृति चिह्न देकर सम्मान दिया।