पुणे-बाणेर, महाराष्ट्र। सुप्रसिद्ध आध्यात्मिक वक्ता, गायिका और प्रेरक वक्ता जया किशोरी जी से ब्रह्माकुमारी डॅा त्रिवेणी दीदी ने स्नेहभरी मुलाकात की तथा संस्था की गतीविधीयो से अवगत कराते हुये उन्हे ईश्वरीय सौगात प्रदान की तथा उन्हे संस्था के आंतरराष्ट्रीय मुख्यालय माऊंट आबू आने का निमंत्रण दिया।
इस अवसर पर ब्रह्माकुमारी सुखी, ब्रह्माकुमार डॅा दीपक हरके तथा मिस इंडिया डॅा ईशा अगरवाल उपस्थित थे।








