मुख पृष्ठराज्यगुजरातवडोदरा-अटलादरा: राष्ट्रीय एकता रैली का ब्रह्माकुमारीज द्वारा भावपूर्ण स्वागत- बीजेपी नेशनल प्रेसिडेंट...

वडोदरा-अटलादरा: राष्ट्रीय एकता रैली का ब्रह्माकुमारीज द्वारा भावपूर्ण स्वागत- बीजेपी नेशनल प्रेसिडेंट श्री जेपी नड्डा जी की बीके डॉ अरुणा बहन जी से हुई भेंटवार्ता

भारत माता के साथ सेवाकेंद्र की बहनें एवं बीके भाई बहनें

वडोदरा-अटलादरा,गुजरात: भारत के लौह पुरुष और भारत को अखंड राष्ट्र के सूत्र में पिरोने के सूत्रधार महानायक सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की 150वीं जन्मजयंती पर वड़ोदरा में 29 नवंबर को राष्ट्रीय एकता रैली निकाली गई जिसमें भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जे.पी. नड्डा जी, गुजरात बीजेपी प्रेसिडेंट श्री जगदीश भाई विश्वाकर्मा, वडोदरा सांसद डॉ. हेमांग भाई जोशी और वड़ोदरा के बीजेपी प्रेसिडेंट डॉ. जयप्रकाश सोनी जी समस्त वडोदरा के विधायक, वरिष्ठ पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता रैली में सम्मिलित हुए।
अटलादरा क्षेत्र से गुज़राते हुए ब्रह्माकुमारीज़ अटलादरा के समस्त भाई बहनों के द्वारा रैली का अपूर्व उत्साह के साथ स्वागत किया गया। जिसके बाद उक्त सभी वरिष्ठ महानुभाव अटलादरा सेवाकेंद्र पर पधारे जहां सबसे पहले मेडिटेशन रूम में जाकर सभी ने 5 मिनट ध्यान किया। इसके बाद सेवाकेंद्र की संचालिका बीके डॉ अरूणा बहन ने अतिथि कक्ष में सभी से मुलाकात की। भेंटवार्ता में अरूणा बहन जी ने श्री नड्डा जी को संस्था की सेवाओं विषय में अवगत कराते हुए वर्तमान में संस्था के गुजरात जोन के द्वारा चलाए जा रहे *विश्व शांति हेतू 100 करोड़ मिनट शांति योगदान* कार्यक्रम और संस्था द्वारा सिखाये जाने वाले सहज राजयोग के विषय में बताया जिसके बाद श्री नड्डा जी ने भी प्रतिदिन 5 मिनट विश्व शांति के लिए योग करने का संकल्प लेते हुए संकल्प फॉर्म भरा और इस कार्यक्रम की सराहना की। इस दौरान श्री नड्डा जी ने ब्रह्माकुमारीज़ मुख्यालय माउंट आबू की अपनी यात्रा के अनुभव शेयर करते हुए कहा की संस्था की बहनें बहुत स्नेह भाव के साथ निस्वार्थ सेवाएं करती हैं संस्था द्वारा सभी सामाजिक वर्गों की आध्यात्मिक सेवाओं के कार्यक्रम माउंट आबू में चलते हैं सभी सेवाकेंद्रों पर शांति का अनोखा वातावरण होता है और राजयोग अभ्यास से अनूठी आंतरिक शक्ति का अनुभव होता है इसलिए उन्होंने वहां उपस्थित सभी वरिष्ठ जनों को संस्था मुख्यालय माउंट आबू जाने के लिए भी प्रेरित किया। भेंट के बाद सेवाकेंद्र की सह संचालिका बीके पूनम बहन ने अन्य अतिथियों को शिव परमात्मा की याद की राखी बांधी और सबको ईश्वरीय प्रसाद स्वीकार कराया।
तत्पश्चात सभी ने सेवाकेंद्र के बाहर लगाए गए स्टेज पर सेवाकेंद्र की ओर से सजाई गई भारत माता की सुंदर झांकी का अवलोकन किया और अपनी शुभकामनाओं के साथ आगे की यात्रा की ओर प्रस्थान किया।

वडोदरा सांसद डॉ. हेमांग भाई जोशी, वड़ोदरा के बीजेपी प्रेसिडेंट डॉ. जयप्रकाश सोनी के साथ अन्य अतिथि गण

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments