मोरीगांव, असम : सभी ब्राह्मण परिवार को सूचित किया जाता है कि असम में “अलविदा तनाव शिविर का आयोजन करने वाली मोरीगांव सेंटर की इंचार्ज राजयोगिनी बी. के. मोनिका ने अचानक का पार्ट अदा करते हुए 7 दिसंबर 2025 अमृत वेले अपना पुराना शरीर त्याग कर बाबा की गोद ले ली है । हम सब की और से दिवंगत आत्मा को हार्दिक श्रद्धांजलि अर्पण है।