मुख पृष्ठसमाचारझोझूकलां : जिला प्रशासन व आयुष विभाग व हरियाणा योग आयोग द्वारा...

झोझूकलां : जिला प्रशासन व आयुष विभाग व हरियाणा योग आयोग द्वारा जिला स्तरीय द्वितीय अंतरराष्ट्रीय ध्यान दिवस का ब्रह्माकुमारी सेवाकेंद्र में आयोजन

झोझूकलां (हरियाणा): भारतीय संस्कृति की योग ध्यान और अध्यात्म की शक्ति से ही दुनिया में शांति संभव। योग ,ध्यान, आत्मा को परमात्मा में जोड़ने का सहज मार्ग है। भारत अपनी आध्यात्मिक शक्ति से पुन: विश्व गुरु बनने की ओर है ।
उक्त विचार राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी वसुधा बहन ने द्वितीय वैश्विक ध्यान दिवस के जिला स्तरीय कार्यक्रम झोझू कलां के ब्रह्माकुमारीज सेवाकेंद्र में व्यक्त किए।
आज हरियाणा योग आयोग, जिला प्रशासन व आयुष विभाग जिला चरखी दादरी, ब्रह्माकुमारीज सेवाकेंद्र झोझूकलां के संयुक्त तत्वाधान में द्वितीय अंतर्राष्ट्रीय ध्यान दिवस का जिला स्तरीय कार्यक्रम झोझू कलां में आयोजित हुआ।
जिला ध्यान योग समन्वयक अधिकारी डॉ प्रमिल फोगाट, डॉ सुनील जांगड़ा, झोझूकलां-कादमा ब्रह्माकुमारीज सेवाकेंद्र की संचालिका राजयोगिनी वसुधा बहन, योग शिक्षक बिशन सिंह आर्य,बी.के मा. सुनील कुमार ,जिला योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन के सचिव सुरेंद्र आर्य चदेंनी, डॉ रविंद्र काद्यान, डॉ रिचा ,डॉ सत्या, डॉ कविता ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर आज के कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन किया।
डॉ प्रमिल फौगाट ने आयुष विभाग के सभी अधिकारियों कर्मचारियों का स्वागत अभिनंदन किया वह द्वितीय ध्यान दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं व्यक्त करते हुए कहा कि ब्रह्माकुमारीज संस्थान ने विश्व स्तर पर ध्यान राजयोग मेडिटेशन को पहुंचाया है भारत को पुनः विश्व गुरु बनाने में यह संस्थान अग्रणी रूप से कार्य कर रहा है अंतर्राष्ट्रीय ध्यान दिवस कार्यक्रम में अपने विचार व्यक्त करते हुए राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी वसुधा बहन ने कहा कि ध्यान हमारे सुषुप्त शक्तियों को जागृत करने का एक माध्यम है। साधारण से असाधारण व्यक्ति प्रतिदिन योग ध्यान के माध्यम से विराट व्यक्तित्व को प्राप्त कर सकता है। भारत अपनी योग ध्यान आध्यात्मिक शक्ति ही पूरी दुनिया में जाना जाता है। योग के द्वारा ही हम अपनी आत्मा को परमात्मा से जोड़ सकते हैं। उन्होंने कहा कि पूरी दुनिया आज आपसी नफरत, लड़ाई, झगड़ा ,युद्ध में फंसी हुई है ऐसे में भारत की सॉफ्ट पावर आध्यात्मिक शक्ति से ही दुनिया में शांति स्थापित की जा सकती है।उन्होंने कहा कि प्रतिदिन हम योग ध्यान के द्वारा अपने आप को रिचार्ज करेंगे तो सकारात्मक ऊर्जा प्रभावित होगी। ब्रह्माकुमारी नीलम बहन ने राजयोग मेडिटेशन की अनुभूति कराई। योग शिक्षक बिशन शन सिंह आर्य ने अनुलोम विलोम ,भ्रामरी उद्गीथ प्राणायाम के साथ-साथ उपस्थित योग प्रेमियों को सूक्ष्म योग अभ्यास का अभ्यास करवाया।व अपने दिन की शुरुआत योगाभ्यास से करने के लिए प्रेरित किया। जिला योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष मास्टर सुनील कुमार तिवाला, मित्रसैन आर्य ,सुरेंद्र आर्य चदेंनी ने उपस्थित सभी मुख्य अतिथियों को स्मृति चिन्ह प्रदान कर एवं पटका पहनाकर अभिनंदन स्वागत किया। मा. सुनील कुमार ने सभी का जिला स्तरीय कार्यक्रम में पहुंचने पर आभार व्यक्त किया । आगे भी मिल करके समाज में सकारात्मक सोच के लिए योग के कार्यों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए मिलकर कार्य करने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम के सफल संचालन में जिला आयुर्वेद अधिकारी डॉक्टर राकेश वशिष्ठ ,डॉ प्रमिल फोगाट ,डॉ रॉबिन, डॉ सत्या ,डॉ रिचा, डॉ कविता, फार्मासिस्ट रविंदर, किरण वर्मा, आयुष योग सहायक मित्रसैन आर्य , जोगिंदर, प्रेम सिंह, देवेंद्र, नरेंद्र, सुमन, पिंकी यादव, कविता दगडोली ,मनीषा निहालगढ़, रितु, पूजा,सोनिया, अमन फोगाट, दिनेश रोहिल्ला,रेनू आर्य, मा. संजू सांगवान आदि उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments