मुख पृष्ठराज्यमध्य प्रदेश।छतरपुर: विश्व ध्यान दिवस पर शांति, प्रेम, सद्भावना,एकाग्रता और आत्म-जागृति का संदेशध्यान...

छतरपुर: विश्व ध्यान दिवस पर शांति, प्रेम, सद्भावना,एकाग्रता और आत्म-जागृति का संदेशध्यान से हमारे संकल्प, शब्द, दृष्टिकोण, कर्म चारित्र और भाग्य का निर्माण

छतरपुर मध्य प्रदेश।दिनांक 21 दिसंबर 2025 को संपूर्ण विश्व में विश्व ध्यान दिवस World Meditation Day श्रद्धा एवं शांति के वातावरण में मनाया गया। इस दिवस का उद्देश्य मानव जीवन में ध्यान के महत्व को उजागर करना तथा मानसिक शांति, आत्म-संयम और सकारात्मक सोच को प्रोत्साहित करना है।

आज के तनावपूर्ण और तेज़ रफ्तार जीवन में ध्यान एक ऐसी आध्यात्मिक एवं वैज्ञानिक विधि है, जो मन को स्थिर, बुद्धि को स्पष्ट और आत्मा को शक्तिशाली बनाती है। ध्यान के नियमित अभ्यास से व्यक्ति न केवल मानसिक तनाव, चिंता और नकारात्मक विचारों से मुक्त होता है, बल्कि उसके व्यवहार में भी शांति, सहनशीलता और प्रेम का संचार होता है।

इसी बात को ध्यान में रख कर किशोर सागर स्थित ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय द्वारा एक कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें सेवाकेंद्र प्रभारी बीके शैलजा बहन जी ने अपने वक्तव्य में कहा कि यह दिन हमें विशेष योग का महत्व बताते हुए सारे विश्व के लिए शांति के, प्रेम के, सद्भावना के वाइब्रेशन चारों ओर फैलाने हैं। हमें ध्यान करना है और ध्यान देना है, ध्यान देना है अपने संकल्पों पर क्योंकि हमारे संकल्प ही शब्द बनते हैं। हमें ध्यान देना है हमारे शब्दों पर क्योंकि हमारे शब्द ही हमारे दृष्टिकोण का निर्माण करते हैं। हमें ध्यान देना है हमारे दृष्टिकोण पर क्योंकि जैसा दृष्टिकोण होगा वैसा ही हमारा कर्म होगा। हमें ध्यान देना है हमारे कर्मों पर वही हमारे चरित्र का निर्माण करते हैं। हमें ध्यान देना है हमारे चरित्र पर वही हमारे भाग्य का हमारे भविष्य का निर्धारण करते हैं। हमें केवल ध्यान दिवस पर ही नहीं है बल्कि ध्यान को अपनी दैनिक दिनचर्या में शामिल कर अपने जीवन यात्रा सुखद एवं सुंदर बनाना हैं।

इस अवसर पर ब्रह्माकुमारी बहनों द्वारा सभी को मेडिटेशन कामेंट्री के माध्यम से सामूहिक ध्यान से कराया गया तत्पश्चात बीके कल्पना बहन ने प्रतिदिन कुछ पल स्वयं के लिए, स्वयं से मिलने के लिए ध्यान में बिताने एवं अपने विचारों को डर और चिंता से मुक्त कर आशा विश्वास और शुभ भावना से भरने की प्रतिज्ञा करवाई।

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments