मुख पृष्ठराज्यगुजरातपाटन: बी. के. शिवानी दीदी जी ने 'संस्कार परिवर्तन से संसार परिवर्तन...

पाटन: बी. के. शिवानी दीदी जी ने ‘संस्कार परिवर्तन से संसार परिवर्तन कैसे करे’ विषय पर दिया उद्बोधन

पाटन गुजरात: एक आध्यात्मिक कार्यक्रम का आयोजन खोड़ाभा हॉल में किया गया। इस कार्यक्रम में आदरणीय राजयोगिनी बी. के. शिवानी दीदी जी ने संस्कार परिवर्तन से संसार परिवर्तन कैसे करे इस पर सभा में आये हुए मेहमानों को उत्साहित किया. आपने बताया कि आज हम मनुष्य आत्माये समय बिताने के साथ कमजोर हो गयी है। जिससे हमारे संस्कार जो देवीय संस्कार थे यानी देने वाले संस्कार थे वह अब लेने वाले बन गए है। अब अगर हम अपने संस्कारों को परमात्मा की याद व राजयोग की शिक्षा से वापस दैवीय संस्कार बनाएंगे तो यह सृष्टि भी परिवर्तन होकर देवीय सृष्टि बन जायेगी। जहा हर मनुष्य आत्मा देव तुल्य होगी व सुख शांति, पवित्रता व सम्पन्नता से संपन्न होगी।
इस कार्यक्रम में पाटन के विधायक भ्राता डॉक्टर किरीट भाई पटेल ने शिवानी दीदी जी की शिक्षा के विषय में बताया कि इतनी पड़ी लिखी बहने इस संस्था में अपनी सेवाएं दे रही है और विश्व के परिवर्तन के कार्य में लगी हुई हे तो भारत एक दिन विश्व गुरु बनकर ही रहेगा।
भ्राता के सी पटेल डायरेक्टर हुडको ने कहा की मैं ब्रह्मा कुमारी को बचपन से जानता हूँ। इन बहनों ने बहुत मेहनत करके पाटन में बहुत अच्छी सेवाएं की है और बहुत लोगों की जिंदगी में परिवर्तन किया है।

भ्राता मोहन भाई पटेल पूर्व अध्यक्ष जिला पंचायत पाटन भी कार्यक्रम में उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम में शहर के गणमान्य व्यक्ति व ब्रह्माकुमारीज पाटन के भाई बहने भी उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments