नबरंगपुर,उड़ीसा : जिला में नशा मुक्त भारत अभियान मोबाइल वैन के द्वारा चली सेवाओं की रिपोर्ट
1. बस स्टैंड, नवरंगपुर 80 स्थानीय लोगों के लिए
2. वूमेन’एस कॉलेज नवरंगपुरा की 110 छात्राओं और शिक्षकों के लिए
3. JEL चर्चं, नवरंगपुरा परिसर में 120 कंफर्मेशन कार्यक्रम में पधारे ईसाई भाई बहनों के लिए श्री संजय प्रदीप सुना चर्च सेक्रेटरी और Rev. जूझेषेश्वर नायक, चर्च फादर की देखरेख में संपन्न हुआ।
4. स्मार्ट गुरुकुल कॉलेज के 80 विद्यार्थियों और शिक्षकों के लिए
5. विद्या निकेतन साइंस कॉलेज, नवरंगपुरा के 120 विद्यार्थियों और शिक्षकों के लिए
इन कार्यक्रमों का सफल आयोजन करने में नवरंगपुर शहर की राजयोगिनी नमिता बहन जी (सेवा केंद्र सर्टिफिकेट नंबर 177) और बी.के. राजीव, राजयोगिनी राखी बहन जी सहित राजयोगिनी गीतांजलि बहन, बी. के. ममता, बी. के. पुष्पा, बी. के. अभिजीत, बी.के. कपिल, बी.के. गिरीश भाई सहित सभी भाई-बहनों का अथक सहयोग रहा।
https://drive.google.com/drive/folders/1LjmLrGUrtnmwqjntm2EtGG6lF0vJj0c5?usp=sharing






