गोवा : ब्रह्माकुमारी सुवर्णा बहन को साउथ गोवा के बैंकोट हॉल में 2025 की बेस्ट मोटीवेशनल स्पीकर के रूप में नारीशक्ति अवार्ड्स देकरसम्मानित किया गया। इस अवसर पर बी के सुवर्ण ने फिल्म अभिनेत्री सुधा चन्द्रन को संस्था से अवगत कराते हुए ईश्वरीय सौगात तथा मेडिटेशन की किताब भेट देकर माउंट आबू आने का निमंत्रण दिया। आये हुए सभी व्ही आय पी सदस्य को परमात्मा का परिचय दिया गया,तथा संस्था की गतिविधियों से अवगत कराया।







