दिल्ली -हरि नगर: एमसीएल सरस्वती बाल मंदिर विद्यालय, हरि नगर में विद्या भारती, दिल्ली प्रांत एवं समर्थ शिक्षा समिति के संयुक्त तत्वावधान में “सप्त शक्ति संगम – नारी शक्ति का उत्सव” कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में हरि नगर से पधारी ब्रह्माकुमारी स्नेहा बहन एवं ब्रह्माकुमारी प्रतिभा बहन ने महिलाओं को आत्मबोध, आत्मसम्मान और आंतरिक जागरण के माध्यम से सशक्त बनने का मार्ग बताया। उन्होंने कहा कि जब नारी अपनी सात शक्तियों—साहस, ज्ञान, जागरूकता, आत्मविश्वास, नैतिक बल, आत्मनिर्भरता और राष्ट्र निर्माण में सहभागिता—को जागृत करती है, तभी समाज सशक्त बनता है।
कार्यक्रम का मंच संचालन सुश्री दिव्या शर्मा एवं कृष्णा वाधेरा जी ने किया। प्रमुख अतिथियों में डॉ. नीतू गोस्वामी, श्रीमती चंद्रकांता महाजन, प्रो. (श्रीमती) आलोक शर्मा, सुश्री सुधाजी तथा गीता आहूजा जी शामिल रहीं।
कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती वंदना से हुआ तथा सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने नारी शक्ति के विविध रूपों को उजागर किया। अंत में उपस्थित सभी ने सप्त शक्ति के जागरण का संकल्प लिया।
कार्यक्रम की सफलता में विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती रितु सूद जी, विद्यालय प्रबंधन समिति, शिक्षिकाओं एवं मातृ शक्ति सदस्यों का विशेष योगदान रहा।







