माऊंट आबू ,राजस्थान। हमारे अति स्नेही, प्यारे, सदा एकनामी, एकॉनामी के प्रैक्टिकल सैंपल, सिम्पलीसिटी से बाप समान उद्धारमूर्त दैवी परिवार के लाडले सोमेश भाई जी जो मधुबन बेहद यज्ञ के सीए (चार्टर्ड अकाउंटेंट) थे। आपने 1986 में कर्नाटक के दाण्डेली सेवाकेन्द्र से ज्ञान प्राप्त किया। 1992 से आप मधुबन बेहद यज्ञ सेवा के लिए अपना जीवन समर्पित किया।
आपने भाता रमेश भाई जी, दादा विश्वरतन जी के साथ अथक होकर अकाउंट संभालने की सेवायें की। आप रमेश भाई जी एवं दादा विश्वरतन जी और दादियों के अति स्नेही प्यारे रहे। अपने शान्त और सौम्य स्वभाव से अनेकों को बाबा को प्रत्यक्ष करने की सेवा में लगे रहे। कुछ साल से आप ग्लोबल हॉस्पिटल के अकाउंट की सेवाएं भी करते थे। कुछ महीनों से आपका स्वास्थ्य ठीक नहीं था, कल रात को आपने 72 वर्ष की आयु में अपना पुराना देह त्याग कर बाबा की गोद में चले गये। सोमेश भाई जी का अन्तिम संस्कार विधि कल शनिवार 27-12-2025 को सवेरे माउण्ट आबू में ही किया जायेगा। ऐसी अथक सेवाधारी, सदा शांत और सौम्य, सिम्पलीसिटी एवं उद्धारमूर्त श्रेष्ठ आत्मा को भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं।




