नई दिल्ली, लोधी रोड: ऑल इंडिया काउंसिल ऑफ ह्यूमन राइट्स, लिबर्टीज़ एंड सोशल जस्टिस (AICHLS) द्वारा दिनांक – 10 दिसंबर 2025 को इंडिया इस्लामिक कल्चर सेंटर ऑडिटोरियम, लोधी रोड, नई दिल्ली में 15वां अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार सम्मेलन एवं सम्मान समारोह 2025, सम्पन्न हुआ | जिसमें कार्यक्रम में परिषद के संरक्षक और आयोजकों द्वारा ब्र.कु. डॉ. सविता बहन (राष्ट्रीय संयोजिका – महिला प्रभाग, ब्रह्माकुमारीज़) को अपनी अनवरत सेवाओं के लिए Global Women of Courage and Empowerment Award से सम्मानित किया गया |
इसी कार्यक्रम में आयोजित पैनल सत्र में भी ब्र.कु. डॉ. सविता बहन पेनलिस्ट वक्ता रही |
इस आयोजन में अनेक प्रतिष्ठित और विशिष्ट गणमान्य व्यक्तियों की गरिमामयी उपस्थिति रही। प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार पुरस्कार 2025 देश के प्रमुख नेताओं और प्रतिष्ठित हस्तियों द्वारा प्रदान किए गए, जिनमें :
लेफ्टिनेंट जनरल ज़मीर उद्दीन शाह, मेजर जनरल डॉ. राजन कोच्छर, डॉ. एन. सी. वाधवा (आईएएस), डॉ. बिन्नी सरीन, ब्रदर टोमी वर्गीज, डॉ. मनोज बत्रा, मेजर ऋषि मोहन, मेजर (डॉ.) एम.एच. अली शाह तथा अन्य कई उपस्थित रहे।
तथा इस वर्ष समाज के अलग-अलग क्षेत्रों में मानव सेवा करने वाले लोगों को अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार पुरस्कार से सम्मानित किया गया। जिन्होंने मानवता की सेवा में विशेष योगदान दिया है। सम्मानित होने वालों में शामिल थे:
डॉ. लक्ष्यराज सिंह मेवाड़, मेवाड़ राजघराने के 77वें संरक्षक
ब्र.कु. डॉ. सविता बहन
डॉ. मीनू वालिया, प्रसिद्ध ऑन्कोलॉजिस्ट
डॉ. लामिया बहन, अमेरिका
डॉ. सिराज़ नटावाला, लंदन
सुश्री स्वागतिक पाट्रा, लंदन
डॉ. दीपांकर दास
सुश्री सुमेरा खान, जानी-मानी पत्रकार
मीरा परिडा, वैश्विक स्तर पर मान्यता प्राप्त ट्रांसजेंडर कार्यकर्ता
श्री विभूति भूषण बिस्वाल, वरिष्ठ पत्रकार और भी अनेक सम्मानित उपलब्धि प्राप्तकर्ता, जो अपने असाधारण योगदान से समाज को निरंतर प्रेरित कर रहे हैं।



