खण्डवा,मध्य प्रदेश। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय भाग्योदय भवन खण्डवा द्वारा रविवार को प्रातः 8:30 बजे आजादी के अमृत महोत्सव से स्वर्णीम भारत की ओर कार्यक्रम के अंतर्गत विशाल तिरंगा वाहन रैली राष्ट्र भक्ति से ओतप्रोत जयघोष और नारों के साथ देशभक्ति की स्वरलहरियों के साथ निकाली गई। भाग्योदय भवन आनंद नगर से प्रारंभ होकर बड़ाबम, बाम्बे बाजार, घण्टाघर, शिवाजी चौक, लालचौकी से होते हुए गुरु गोविन्द सिंह उद्यान, एलआईजी कॉलोनी पर पहुंची जहाँ झंडावंदन कर राष्ट्रगान के साथ रैली का समापन हुआ, उक्त रैली में संस्था से जुड़े भाई-बहनों ने अत्यधिक संख्या में भाग लेकर वाहन रैली को सफल बनाया।
गौरतलब है कि प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय, भारत सरकार के संयुक्त तत्वाधान में आजादी के अमृत महोत्सव से स्वर्णीम भारत की ओर वर्ष मना रहा है, इस अखिल भारतीय अभियान के तहत ब्रह्माकुमारी संस्थान अपनी विभिन्न विंग्स द्वारा भिन्न भिन्न गतिविधियों के माध्यम से अनेक कार्यक्रम आयोजित कर रही है। इन कार्यक्रमों में महिला सशक्तिकरण, स्वर्णिम भारत का नवनिर्माण, मीडिया में मूल्यों की पुनर्स्थापना, राजनेताओं, धर्माचार्यों, खिलाड़ियों, कलाकारों समेत समाज के विभिन्न वर्गों की सहभागिता की जा रही है, इसी श्रंखला में यह तिरंगा वाहन रैली का आयोजन किया जा रहा है ।