जीवन की उपयोगी वस्तुओं के किट बैग बनाकर घर घर में वितरित किया गया

0
465

भिलाई, छत्तीसगढ़: दिनांक 9 अप्रेल को भिलाई फल मंडी के पीछे स्थित सूर्या नगर बस्ती में गैस सिलेण्डर के फटने से 165 से अधिक झोपड़ियां एवं उनके सारे समान पूरी तरह जलकर खाक हो गए थे। उनके पास पहनने के लिए एक जोड़ी कपड़े भी नही बचे।
         ब्रह्माकुमारीज़ संस्था भिलाई आदरणीय आशा दीदी एवं बहनों ने राजयोग मेडिटेशन योग एवं शुभ भावनाओं द्वारा एक ट्रक राहत सामग्री अनाज ,कपड़े बर्तन, आटा तेल एवं अन्य आवश्यक दैनिक जीवन की उपयोगी वस्तुओं के किट बैग बनाकर घर घर में वितरित कर परिवार के सदस्यों एवं बच्चों से मुलाकात की।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें