हाथरस: “एक रात कन्हैया से बात” भव्य कार्यक्रम हुआ

0
153

हाथरस,(उ.प्र.) मेला श्री दाऊजी महाराज हाथरस के मेला पंडाल में ब्रह्माकुमारीज़ द्वारा आयोजित ब्रह्माकुमारी भावना बहिन के संयोजन में “एक रात कन्हैया से बात” भव्य कार्यक्रम हुआ।
कार्यक्रम का उद्घाटन हाथरस सदर विधायक बहन अंजुला माहौर जी, पूर्व सांसद भ्राता राजेश दिवाकर जी, जिला उद्यान अधिकारी बहिन अनीता सिंह, हाथरस जनपद प्रभारी बहिन राजयोगिनी बी. के. सीता बहिन जी, भरतपुर से आयी आगरा जोनल सह प्रभारी राजयोगिनी कविता बहिन जी, उपजिला मजिस्ट्रेट मनोज कुमार सिंहजी, मुरसान के पूर्व चेयरमैन श्री गिर्राज किशोर शर्मा जी, आदि मेहमानों ने फीता काटकर ,दीप प्रज्ज्वलन कर, एवं राधा कृष्ण के छवि चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का उदघाटन किया।
उसके पश्चात कार्यक्रम में ब्रह्माकुमारी बहिनों ने  सभी आगंतुक मुख्य मेहमानों का तिलक व बैज मुकुट व पटका पहनाकर सभी को सम्मानित किया।
इस अवसर पर मुख्य उद्घाटक कर्ता हाथरस सदर विधायक बहन अंजुला माहौर जी ने कार्यक्रम के प्रति अपनी शुभकामनाएं व्यक्त करते हुए कहा इस एक रात कन्हैया से बात कार्यक्रम का आनंद लेने के लिए हम सभी यहाँ एकत्रित हुए है। कहते है  यहाँ आकर दाऊ बाबा के दर्शन मात्र से ही भव सागर से पार हो जाते है। यहाँ ये जो क्षण के आनन्द है  इस कार्यक्रम के द्वारा कन्हैया से बात अर्थात कृष्ण के भजनों में जब हम रमण करेगें तो निश्चित ही हमारी कन्हैया से बात हो जाएगी। यहाँ आकर हमको ब्रह्माकुमारी बहिनो द्वारा जो सम्मान व सत्कार दिया उसके लिए मैं हृदय से आभारी हूँ।
भरतपुर से आयी आगरा सह जोनल प्रभारी राजयोगिनी कविता दीदी जी इस दाऊजी महराज के मेले की सभी को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि वास्तव में जैसा कि इस कार्यक्रम का नाम है कन्हैया से बात,  कन्हैया से बात करने के उस जैसा बनना अर्थात श्रीकृष्ण के गुण और विशेषताओं को जीवन मे धारण करना ही कन्हैया से बात करना है। अब वो दिन भी दूर नही जल्दी ही निकट भविष्य में श्रीकृष्ण की दुनिया आने वाली है।

मेला पंडाल की स्टेज पर  प्रमुख गायक ब्रजराज सिंह लक्खा के पहुँचते ही पंडाल का वातावरण ही कृष्णमय हो गया। सभी भक्तजन कन्हैया के भजनों को सुनकर झूमने व नाचने लगे। श्याम मुरली को बजाने आ जा, खुले गए सारे ताले क्या बात हो गयी, श्याम तेरी बंशी पागल कर जाती है, खाटू वाले श्याम मन चसखा तेरी यारी का आदि भजनों की प्रस्तुति सुनाकर लक्खा जी ने शमा बांध दिया।
आकर्षक का केंद्र खाटू श्याम की सुंदर झाँकी  ने  सभी का मन मोह लिया।
गायक बंटू शर्मा जी ने भी  जहाँ बिराजे राधा रानी अलबेली सरकार, ये मेरी अर्जी है मैं वैसी बन जाऊं जो तेरी मर्जी है  आदि भजन सुनाकर सभी को कृष्ण की भक्ति के रंग में रंग दिया।
 कन्हैया के भजनों के बीच बीच मे  मयूर नृत्य, रास मण्डल, फूलों की होली  आदि सुंदर सुंदर झांकियो एवं प्रस्तुतियों ने  सभी भक्तजनों को मन आंनदित कर दिया।
अंत मे स्थानीय गायिका बहिन मंजू शर्मा ने मीरा दीवानी हो गयी मीरा मस्तानी हो गयी,  ओ श्याम मुरलियाँ वाले ओ दुनियां के रखवाले आदि भजन सुनाया।
कार्यक्रम निर्देशिका  ब्रह्माकुमारी  सीता दीदी जी ने सभी को शुभकामनाएं व बधाई देते हुए  कहा कि ब्रह्माकुमारीज केंद्र पर कन्हैया जैसा बनने के लिए नित रोज ईश्वरीय पढ़ाई ,पढ़ाई जाती है ।
कार्यक्रम संयोजिका ब्रह्माकुमारी भावना बहन जी ने कहा शंकर पार्वती की सुंदर झाँकी की प्रशंसा करते हुए कहा कि शंकर जी लिए दिखाया है कि उन्होंने भांग पी। वास्तव में यह एकदम असत्य है। सत्यता तो यह कि उन्होंने कोई भांग नही पी उन्हें तो सदैव ईश्वरीय नशा था । लेकिन  आज का मनुष्य खुद इस नशे का शिकार है   इसलिए मनुष्यो ने भगवान के ऊपर भी आरोप मढ़ दिया। नशा करो ऐसा जो कभी न उरते, वो है ज्ञान का नशा, यह ज्ञान नशा ब्रह्माकुमारीज़ केंद्र पर नित रोज कराया जाता है।
कार्यक्रम का कुशल संचालन एड. अतुल आँधीवाल जी ने किया।
कन्हैया के भजनों का आनंद लेने के लिए आये प्रमुख समाजसेवी भ्राता अशोक कपूर जी, तहसीलदार नीरज वार्ष्णेय जी, एड. शरद अग्रवाल, वरिष्ठ पत्रकार योगेंद्र कुमार जी, बहिन मालती अग्रवाल, नत्थीलाल पराशर जी , दिलीप कुमार डब्बू, दाऊजी से सीमा बहिन जी, एटा से मीना बहिन जी, जलेसर से सुनीता बहिन,पूजा बहन कमलेश बहन अनीता बहन प्रभा कमलेश शांति सत्यवती गौतम सुनीता रीना अंजलि प्रीति हिमांशु राधे भाई लकी भाई मेला कोतवाली के. डी. शर्मा, l सभा के अध्यक्ष पीयूष अग्रवाल जी, भरतपुर से बी. के. प्रवीणा बहिन,, श्रीकृष्ण भाई, भूपसिंह भाई, करन भाई,लकी भाई राधे भाई विशाल भाई अमन भाईगांव इसरोदा,  गांव विसावर गोविंदपुर काशीराम कॉलोनी इत्यादि अनेक गांवों से भाई-बहन उपस्थित रहे  उपस्थित रहे।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें