मुख पृष्ठसमाचारनिशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन

निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन

दासपा,राजस्थान : गुरुवार को दासपा में राजकीय बालिका माध्यमिक विद्यालय में निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन स्वर्गीय श्रीमती पवनी देवी पारसमल जी सोनी की प्रथम पुण्यतिथि के उपलक्ष में सोनी परिवार की तरफ से आयोजित हुआ। ब्रह्माकमारी राजयोग केंद्र भीनमाल के द्वारा यह 124 वां नेत्र चिकित्सा शिविर था। जिसमें 358 मरीजों की आंखों की जांच हुई एवं 42 मोतियाबिंद के मरीजों का चयन कर जालौर हॉस्पिटल में भेजा गया।     

इस कैंप के उद्घाटन अवसर पर दानदाता पारसमल जी सोनी, दासपा सरपंच विरेंद्र सिंह राठौड़ ,उपसरपंच दिनेश जी पुरोहित, दैनिक भास्कर के पूर्व संवाददाता एवं राजनेता श्रवण सिंह राठौड़, कोरा ग्राम के सरपंच खेमराज देसाई, ब्रह्माकमारी गीता बहन मुख्य रूप से मंच पर उपस्थित रहे। बी के गीता बहन ने सभी को मानव सेवा का अवसर लेकर पुण्य प्राप्त करने की प्रेरणा दी । आंखों की जांच के विषय में भी मार्गदर्शन दिया दानदाता परिवार का सम्मान भी किया। दीप प्रज्वलन में समस्त महानुभावों ने उपस्थित रहकर कार्यक्रम की प्रशंसा की। दानदाता परिवार का धन्यवाद किया भ्राता श्रवण सिंह राठौड़ ने मात पिता की सेवा कर सत्कर्म में धन इस्तेमाल करने वालों का धन्यवाद किया।  इस कैंप में जालौर स्थित ग्लोबल फतेह आई हॉस्पिटल की टीम ने सेवाएं दी साथ ही प्रकाश जी सोनी महेंद्र जी सोनी एवं परिवार ने भी सभी की सेवाएं की जालौर अस्पताल के आई केयर मैनेजर ललित ने गर्मी के समय में आंखों की हिफाजत करना ऑपरेशन के बाद सावधानी रखना यह सब समझाया।

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments