गोरखपुर: मांइड मैनेजमेन्ट पर कार्यशाला का हुआ आयोजन

0
309

समाज सेवा प्रभाग द्वारा स्वर्णिम समाज निर्माण अभियान के अंतर्गत गोरखपुर के के.आई.पी.एम. में मांइड मैनेजमेन्ट पर कार्यशाला का हुआ आयोजन

गोरखपुर,उत्तर प्रदेश: के.आई.पी.एम. कॉलेज ऑफ इंजीनिरिंग एण्ड टेक्नोलाजी गोरखपुर के प्रागंण में “इंजीनिरिंग ऑफ लाइफ फार बेटर वर्ल्ड एण्ड मांइड मैनेजमेन्ट” विषय पर सेमिनार का आयोजन किया गया जिसमें ब्रह्मकुमारी संस्था के मुख्य वक्ता प्रो. (डॉ.) इ.वी.स्वामीनाथन भाई जी, प्रभारी ब्रह्मकुमारी बी.के. पारुल दीदी, बी.के. बिरेन्द्र भाई, बी.के. कमला दीदी, विपिन भाई जी, महावीर भाई जी, प्रकाश भाई जी, बी.के. नारायण, बी.के.लक्ष्मी दीदी, बी.के.बेला दीदी, बी.के. मनोज दीदी, बी.के अंकिता दीदी का संस्था के अध्यक्ष श्री आर.डी.सिंह, प्रबन्धक श्रीमती सुनीता सिंह, सचिव श्री विनोद कुमार सिंह, निदेशक एच.आर. डॉ. एस.पी.सिंह, निदेशक एम.बी.ए. डॉ. दीपक श्रीवास्तव, निदेशक फार्मेसी डॉ.जे.एन0मिश्रा, सह निदेशक इंजीनियरिंग प्रो. पी.सी.श्रीवास्तव ने बुके देकर स्वागत किया।

सेमिनार में मुख्य वक्ता प्रो.(डॉ.) इ.वी. स्वामीनाथन भाई जी ने उपस्थित सभी लोगो को अपने उदबोधन में कहा कि आप इंजीनियरिंग कर रहे है इस इंजीनियरिंग के साथ आपको अपने मन और मस्तिष्क दोनो पर कंट्रोल करना आवश्यक है क्योंकि इसी के माध्यम से आप हेल्थ, वेल्थ एवं हैप्पीनेस तीनों पर फोकस करते हुए मन प्रबन्धन को प्राप्त कर सकते है साथ ही मुख्य वक्ता प्रो. (डॉ.) इ.वी. स्वामीनाथन भाई जी ने उपस्थित सभी छात्र-छात्राओं को मन शक्ति एवं मस्तिष्क प्रबन्धन पर कार्यशाला भी कराया जिसमें छात्र-छात्राओं ने मन शक्ति एवं मस्तिष्क प्रबन्धन द्वारा इंजिनियरिंग लाइफ में कैसे इस मन, मस्तिष्क को शान्त करना है और कैसे अपने लक्ष्य को प्राप्त करना है इसको सीखा।

उपरोक्त कार्यक्रम के मेडिटैशन का अभ्यास छात्र-छात्राओं को ब्रह्मकुमारी संस्थान के बी.के. कमला दीदी द्वारा 5 मिनट तक कराया गया जिसके द्वारा मन, मस्तिष्क को एकाग्रचित करने के महत्व का विस्तार से समझाया गया। साथ ही बी0के0 बहन द्वारा ब्रह्मकुमारी संस्था का पूर्ण परिचय दिया गया।
इस कार्यक्रम ने संस्था के अध्यक्ष आर0डी0सिंह, प्रबन्धक सुनीता सिंह, सचिव विनोद कुमार सिंह ने ब्रह्मकुमारी संस्थान से आये सभी अतिथियों को श्रीमदभागवत गीता एवं कॉलेज के प्रतीक चिन्ह से सम्मानित किया एवं इस कार्यक्रम का आयोजन करने के लिये धन्यवाद दिया।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें