छतरपुर: आज समाज को गांधी के आदर्शो की आवश्यकता – गांधी जयंती पर आयोजित कार्यक्रम

0
172

छतरपुर,मध्य प्रदेश।  आज समाज  जिस गति से मूल्यो की गिरावट की ओर जा रहा है तब हमें महात्मा गांधी के आदर्श पर चलकर इस विश्व को नई दिशा प्रदान करना होगा । जिस तरह गांधी जी का मूल मंत्र था बुरा मत देखो, बुरा मत सुनो, बुरा मत बोलो । हमे भी उक्त कथन को अपनाना होगा  साथ ही हमें इसमें एक बात को और जोड़ना होगा बुरा मत सोचो । क्योंकि यदि व्यक्ति बुरा सोचेगा नही तो सभी बातें आसान हो जाएंगी  । उक्त उद्गार राष्ट्र पिता महात्मा गांधी की 153 वीं जन्म जयंती के अवसर पर स्थानीय गांधी आश्रम मेंआयोजित समारोह में मुख्य वक्ता के रूप मे मौजूद बी के रीना बहन ने कही ।
उक्त कार्यक्रम में सर्व प्रथम मौजूद अतिथियो ने महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया तत्पश्चात बालको के द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुति दी गई । कार्यक्रम मे विशिष्ट अतिथि के रूप में महर्षि विद्या मंदिर के प्राचार्य सी के शर्मा, जिला न्यायाधीश श्री राजेश देवलिया एवं श्री दीपक चौधरी जी , गांधी आश्रम से दमयंती बहन के साथ शंकर लाल सोनी एवं वृद्धा आश्रम संचालिका प्रभा बिधु जी मुख्य रूप से मौजूद रही ।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें