मुख पृष्ठसमाचारचरखी दादरी : विधायक सोमबीर सांगवान को सम्मानित करते हुए

चरखी दादरी : विधायक सोमबीर सांगवान को सम्मानित करते हुए

चैतन्य देवियों की झांकी का उद्घाटन के पश्चात दादरी सेवाकेंद्र संचालिका बीके प्रेमलता बहन जी चरखी दादरी विधायक सोमबीर सांगवान को सम्मानित करते हुए

चरखी दादरी , हरियाणा। वर्तमान कलयुगी दौर में जहां एक तरफ चारों ओर ईर्ष्या, द्वेष, नफरत, भय तथा हिंसा के नजारे दिखाई देते हैं, वहीं दूसरी ओर ब्रह्माकुमारीज के द्वारा निरंतर दिव्य एवं पवित्र नजारों के सुंदर दृश्य समाज को दिखाए जाते हैं उक्त उद्गार प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय के चरखी दादरी सेवाकेंद्र द्वारा नवरात्रों के पावन पर्व के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम में विधायक भ्राता सोमवीर सांगवान ने व्यक्त किए।  साक्षात् चैतन्य देवियों की झांकी का अवलोकन करते हुए उन्होंने कहा कि ऐसे शांति के वायुमंडल में पहुंचकर ऐसा महसूस हो रहा है जैसे ये देवियां आकाश से उतरकर भक्तों को दर्शन देकर निहाल कर रही हैं।  चरखी दादरी जिला प्रभारी ब्रह्माकुमारी प्रेमलता बहन ने कहा कि जब हम राजयोग का अभ्यास करते हैं तो हमारा मन शांत एवं जीवन दैवी गुणों से सुशोभित हो जाता है तथा मानव देवताई स्वरूप में जीवन व्यतीत करता है। इस अवसर पर भ्राता रविन्द्र गुप्ता, संजीव जैन, वैश्य स्कूल के प्रधान रविन्द्र शिलगर, अशोक इंस्पेक्टर, डा. सरिता प्रधान, डा. आशा पाहवा, डा. बाला, डा. अंजू धनखड़, डा. मनोज कुमारी आदि ने भी चैतन्य देवियों की आरती करते हुए कहा कि आज के भयावह वायुमंडल में केवल देवी माँ ही एक ऐसा सहारा है जो भक्तों की मनोकामनाएँ पूर्ण करती है तथा सच्चा सहारा देती है इसलिए हमें सच्चे मन से भक्तिभाव को जीवन में धारण करते हुए ईश्वर से प्रीत रखनी चाहिए तभी हम भवसागर से पार हो सकते हैं। कार्यक्रम में सभी ने चैतन्य देवियों के दर्शन कर ब्रह्माकुमारीज के द्वारा किए गए अथक प्रयासों की प्रशंसा की तथा माँ काली ने भस्मासुर का वध करते हुए दृश्य का सभी ने मन मोह लिया तथा बहन प्रेमलता ने 4 अक्टूबर तक सभी को कार्यक्रम लाभ उठाने की अपील की।

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments