भेलवा बाजार स्थित तपस्या भवन में ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय पाठशाला का शुभारंभ

0
329

उद्घाटन करते बीके राजू घले,बीके मीणा,बीके मीरा,भ्राता मुखिया प्रकाश,बीके अशोक वर्मा,बीके  पुण्यदेव,भ्राता समाजसेवी रामपुकार सिन्हा

दो दिवसीय राजयोग शिविर एवं खुशनुमा जीवन के लिए राजयोग विषयक संगोष्ठी आयोजित–दुख अशांति का कारण विचारो का टकराहट–राजयोगी बीके राजू घले मोतिहारी

भेलवा बाजार,बिहार: प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय घोड़ासहन सेवा केंद्र द्वारा भेलवा बाजार स्थित तपस्या कुंड भवन में दो दिवसीय राजयोग मेडिटेशन शिविर एवं “खुशनुमा जीवन के लिए राजयोग” विषय पर प्रवचन माला का आयोजन हुआ। बीके पाठशाला का उद्घाटन काठमांडू से पधारे राजयोग प्रशिक्षक वरिष्ठ ब्रह्माकुमार वीके राजु घले भाई ,कलेया सेवा केन्द्र प्राभारी राजयोगिनी बीके मीणा दीदी,घोड़ासहन सेवा केंद्र प्रभारी ,बीके मीरा बहन ,बीके अशोक वर्मा,बीके पुन्यदेव ,स्थानीये मुखिया प्रकाश , राजनीतिक दल के प्रदेश महासचिव और समाजसेवी रामपूकार सिन्हा ने दीप प्रज्वलित कर किया।आगत अतिथियो का स्वागत बीके रौशनी,बीके सुनीता,बीके रेणू,बीके कलिता ने  पुष्प गुच्छ के साथ तिलक लगाकर किया। स्वागत भाषण में बीके मीरा बहन ने कहा कि 5 वर्षों से यहां बीके पाठशाला खोलने की तैयारी चल रही थी जो आज सफल हुआ। बाबा को उन्होंने शुक्रिया अदा करते हुये कहा कि हमे उन्होने सेवा का मौका दिया। भवन  देने वाले अवकाश प्राप्त अभियंता बीके पुण्य देव भाई ने कहां कि 50 वर्ष पूर्व का मेरा संकल्प आज पुरा हुआ। उन्होंने कहा कि समय की समीपता  को देखते हुए अधिक से अधिक लोगों को परमात्मा से संबंध जोड़कर भाग्य बनाने का अभी सुनहरा मौका है। खुशनुमा जीवन और राजयोग विषय पर काठमाण्डौ के राजयोग प्रशिक्षक  बीके राजू घले ने कहा कि दुख और अशांति का मुल कारण विचारो का टकराना है। बीती बातो पर बिन्दी लगा दे ,जीवन खुशहाल हो जायेगा। दुखदाई संस्कार वालो की बातो को मन मे न रखे और परमात्मा से सम्बंध जोड़े।अभी आत्मा का पावर कमजोर हो चुकी है,सहज राजयोग के अभ्यास से आत्मा सशक्त होगी।वरिष्ट राजयोगी बीके मीणा बहन ने कहा कि जीवन के व्यस्त समय से कुछ समय परमात्मा के लिये निकाले,शान्ति मिलेगी।आज रिश्तो मे टकराहट का मुख्य कारण देह अभिमान है। मीडिया विग के बीके अशोक वर्मा ने कहा कि संगम युग का समय अब समाप्ति की ओर है।अभी अवसर है कि सभी एकता के सूत्र मे बँधकर बाबा के श्रीमत पर चले।भगवान का भारत की भूमि पर 86 वर्ष पूर्व अवतरण हो चुका है।वे ज्ञान रत्नो से हमारी झोली भरने आये है।सभी के लिये अभी अवसर है ,जितना लेना चाहे ले ले।अब तो एक मत एक झन्डा एक राज का समय आ रहा है। मुखिया प्रकाश जी ने कहा कि भारत धर्म परायण देश है। ब्रह्माकुमारियो के इस ईश्वरीय कार्य की जितनी प्रशंसा की जाय कम होगी। कार्यक्रम मे ब्रह्माकुमारी बहन ने आध्यात्मिक चित्रो  के रहस्य को बड़े ही सहज रुप मे समझाया। प्रवचनमाला मे बीके गंगा बहन,बीके रन्जिता ,बीके पूर्णिमा बहन,बीके जानकी बहन ने अपने विचार रखे।सम्पुर्ण कार्यक्रम का प्रभावशाली संचालन बीके निर्मला बहन ने किया। कार्यक्रम मे पूजा, पुतुल और अन्य नन्ही -नन्ही बच्चियो ने आकर्षक भक्ति नृत्य प्रस्तूत किया। कार्यक्रम में उपस्थित रहने वालों में बीके किशोर भाई, बीके आवध भाई, बीके राजू भाई, बीके अशोक भाई मुजफ्फरपुर, सुनैना माता ,जनार्दन भाई आदि मुख्य रूप से थे। कार्यक्रम के अंत में उपस्थित अतिथि गणों मैं बीके राजु घले भाई,बीके अशोक वर्मा, प्रसिद्ध समाजसेवी एवं जदयू के प्रदेश महासचिव रामपुकार सिन्हा,मुखिया प्रकाश जी अधिवक्ता शिवपूजन राऊत आदि  को बीके मीणा दीदी ने ईश्वरीये सौगात दिया।

कार्यक्रम में सम्बोधित करते मुख्य वक्ता बीके राजू घले, काठमांडू.

मुखिया भ्राता प्रकाश और समाजसेवी राजनेता भ्राता राम पुकार सिन्हा को ईश्वरीये सौगात देते हुए बीके मीणा.

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें