ग्वालियर:ब्रह्माकुमारीज़ द्वारा आयोजित “मेरा ग्वालियर व्यसन मुक्त ग्वालियर” अभियान के तहत लगभग 1164 लोगों (बच्चे एवं बड़े) को दिया संदेश..

0
190

ग्वालियर-लश्कर, मध्य प्रदेश। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय की भगिनी संस्था राजयोग एजुकेशन एंड रिसर्च फाउंडेशन के मेडिकल विंग के द्वारा राष्ट्रीय अभियान मेरा भारत व्यसन मुक्त भारत के अंतर्गत “मेरा ग्वालियर व्यसन मुक्त ग्वालियर” अभियान के द्वारा आज विभिन्न स्थानों पर कार्यक्रम आयोजित किये गए |

सर्व प्रथम भारतीयम विद्या निकेतन स्कूल में कार्यक्रम आयोजित जिसमें 246 बच्चों एवं 30 स्कूल के  शिक्षकों ने भाग लिया कार्यक्रम में स्कूल के निदेशक एवं प्रिंसिपल श्रीमती सिखा गौर उपस्थित रहीं |

दूसरा कार्यक्रम श्री शिवनाथ सिंह नर्सिंग कॉलेज में हुआ जिसमें 218 विद्यार्थी तथा स्टाफ सहित प्रिंसिपल सुश्री योगिता जी उपस्थित रहीं |

दोनों ही जगह बी.के. डॉ. गोमती और बी. के. रूपा ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि हम सबको मिलकर अपने पूरे देश को नशा मुक्त स्वर्णिम दुनिया बनाना है |

तीसरा कार्यक्रम दून पब्लिक स्कूल में आयोजित हुआ जिसमें स्कूल की प्रिंसिपल एवं स्टाफ सहित 150 विद्यार्थी उपस्थित रहे |

चौथा कार्यक्रम एयरपोर्ट पर पदाधिकारी एवं कर्मचारियों के लिए आयोजित हुआ |

जिसमें डॉ. भारती, बी.के. रंजू, बी. के. मनीषा, उपस्थित रही  | जिसमें उन्होंने सभी को संबोधित करते हुए कहा कहा कि हम दूसरो को नहीं बदल सकते लेकिन खुद को बदलने की शक्ति हमारे में है | हम यदि किसी नशे का सेवन नहीं करेंगे तो विकना भी स्वतः बंद हो जायेगा |

पांचवा कार्यक्रम ब्रह्माकुमारीज के माधौगंज केंद्र पर आयोजित हुआ जिसमें 400 से भी अधिक लोगो नें भाग लिया | जहाँ पर बी. के. डॉ. बनारसी भाई (माउंट आबू ) ने सभी को संबोधित किया |

इसके साथ में सभी जगह इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के द्वारा बेसिक लाइफ सपोर्ट की ट्रेनिंग दी गई |

जिसमें डॉ. राहुल सप्रा, डॉ. ब्रजेश सिंघल, डॉ. जीतेन्द्र अग्रवाल, डॉ. प्रवीण मित्तल, डॉ. राम भोजवानी, डॉ. स्नेहलता दुबे, डॉ. हिना, आश्रिता सहित ब्रह्माकुमारीज ग्वालियर से बी. के. प्रह्लाद, बी.के. जीतू, विजेंद्र, देवेन्द्र उपस्थित रहे |

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें