मुख पृष्ठआजादी के अमृत महोत्सव से स्वर्णिम भारत की ओरभीनमाल: युवा जीवन में आंतरिक शक्तियों का जागरण कर सफलता को सुनिश्चित...

भीनमाल: युवा जीवन में आंतरिक शक्तियों का जागरण कर सफलता को सुनिश्चित करें युवा – सीमा चोपड़ा

भीनमाल,राजस्थान: “युवा जीवन में आंतरिक शक्तियों का जागरण कर सफलता को सुनिश्चित करें युवा” यह उद्गार स्थानीय ब्रह्माकुमारी राजयोग केंद्र के सभागार में आज के युवा दिवस कार्यक्रम में भीनमाल पुलिस उप अधीक्षक सीमा चोपड़ा ने व्यक्ति किए। आदर्श विद्या मंदिर के पूर्व प्रधानाचार्य भ्राता नरेंद्र जी आचार्य ने विवेकानंद जी के जीवनी पर विस्तृत विचार व्यक्त किए। 
आज राष्ट्रीय युवा दिवस एवं विवेकानंद की 160 वी जयंती पर आयोजित यूथ कॉन्क्लेव ” Elevated mind , Successful Life” विषय पर आयोजित किया गया। जिसमे अलग अलग क्षेत्रों की युवा प्रतिभाओं का सम्मान भी किया गया। मुख्य अतिथि के तौर पर भीनमाल पुलिस उप अधीक्षक श्रीमती सीमा जी चोपड़ा उपस्थित रहीं। अध्यक्षता बी के गीता बहन ने की। आपने इस वर्ष का राष्ट्रीय युवा दिवस की थीम “उन्नत मन, सफल जीवन” पर सबको प्रेरणा देते हुए बताया की जब तक आत्म में मूल्य की समाज और एकाग्रता की शक्ति नही आती, जीवन का विकास असंभव है। आपने सभी युवाओं को मिलकर सकारात्मक कार्य करने का आह्वान किया। कार्यक्रम में CA प्रवीण जी परिहार, डॉक्टर रविन्द गहलोत, आयुर्वेद डॉक्टर भरत सुथार, आर डी फाउंडेशन के गजेसिंह करोला, जगदेव सिंह राव ( वराह इंफ्रा लिमिटेड ),भरत सिंह राव, योग शिक्षक जेठा राम आचार्य, मॉर्डन विजडम स्कूल प्रिंसिपल राजा शर्मा , कॉलेज छात्र संघ अध्यक्ष मयंक दावे, उपभोक्ता संरक्षण संघ के नरेश सुखाडिय, हेल्पिंग नेचर फाउंडेशन के डॉक्टर ओखाराम बोस, रक्तदाता सतीश सेन( यूथ फॉर नेशन ), सैतान सिंह भाटी ( श्री राम सेना), वृक्ष मित्र राजेश जी आर्य, उद्घोषक मीठालाल जांगिड़,एडवोकेट हेमलता जैन, कास्टेबल राकेश बिश्नोई, मुकेश कुमावत ( शिक्षक), पारस पारिंगी ( भगवती डायमंड ) इन सभी वर्ग के युवाओं का सम्मान किया गया। 
दोपहर आलोक पब्लिक स्कूल में भी युवा दिवस निमित्त सूर्य नमस्कार एवम मेडिटेशन का कार्यक्रम विद्यार्थियों एवम शिक्षकों हेतु रखा गया। 

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments