धमतरी:राष्ट्रीय युवा दिवस पर ब्रह्माकुमारीज के युवा प्रभाग द्वारा सेवाकेंद्र पर हुआ कार्यक्रम

0
159

राजयोग मेडिटेशन के अभ्यास से युवा अपनी शक्ति को सकारात्मक कार्य में लगाए l

धमतरी ,छत्तीसगढ़: प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय धमतरी द्वारा स्वामी विवेकानंद जयंती के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय युवा दिवस पर कार्यक्रम आयोजित किया गया l जिसमें शहर के अनेक गणमान्य युवा संगठन के सदस्य एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे l

      जिसमें मुख्य रूप से उपस्थित थे माननीय भ्राता अनंत दीक्षित जी, योगेश गुप्ता जी, नरेंद्र देव जी youth hostel, भ्राता जय हिंदुजा जी युवा मोर्चा प्रदेश महामंत्री, रविप्रकाश शर्मा जी सचिव सेवा भारती, दिनेस्वर सलाम जी, NCC अधिकारी P G.कॉलेज, वतनानजली  गोस्वामी, राजीव मितान क्लब, निरंजन साहू आकांक्षा मरकाम NCC प्रभारी Government College, आर. एन, साहू जी,भूपेंद्र मानिकपुर  नेहरू युवा केंद्र, हितेष गंगबीर जी, मोनू सिन्हा जी इस्पायर ,राजयोगिनी सरिता दीदी l सर्वप्रथम परमात्म स्मृति के बाद सभी ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया l

       अपने मुख्य वक्तव्य में सरिता दीदी ने कहा स्वामी विवेकानंद युवाओं के लिए आदर्श रहे l युवा वो है जो समस्या का समाधान निकाले ,उपदेश ही नहीं लेकिन जीवन में उतार के दिखाए l युवा बातों का ही बादशाह नहीं होता लेकिन करके दिखाता है l जोश में होश नहीं खोता , प्रेरक इतिहास रचता है l युवा वो जो दुर्गुणों से दूर रहता है ,अनीती से लड़ता है l अपनी ऊर्जा को सही दिशा में लगाता है l युवा वो जो संस्कृति और संस्कार से प्रेम रखता है वही प्रेरणास्त्रोत होता है l

         मंचासीन सभी वक्ताओं ने स्वामी विवेकानंद जी को याद करते हुए उनसे प्रेरणा लेकर आगे बढ़ने का सभी युवाओं को संदेश दिया l सरस बहन ने अपना दिव्य उद्बोधन दिया l नवीनता बहन एवं मयूर भाई ने युवाओं को समर्पित बहुत सुन्दर दिव्य गीत प्रस्तुत किया l कामिनी कौशिक बहन ने किया l

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें