पठानकोट,पंजाब: प्रजापिता ब्रह्माकुमारीज दागू पर स्थित राजयोग केन्द्र में 74वा गणतंत्र दिवस मनाया गया। केन्द्र, प्रभारी राजयोगिनी सत्या जी ने तिरंगा ध्वज फहरा कर गुब्बारे उड़ा कर इस शुभ दिन की सब को शुभकामनाएं दी। शहर व देशवासियों को बधाइयां दी, साथ ही कहा देश में आज भौतिक प्रगति हो रही है लेकिन मनुष्य का विचार, पाणी, कम खान पान, रहन-सहन गिरावट आ रही है, व्यसन कुरितियों का गुलाम बनता जा रहा है, जो चिन्ता का विषय है। इस अवसर पर केन्द्र प्रबन्धक बी० के० प्रताप बी. के. गीतांजली वी. के. ओमप्रकाश, जोगिन्द्र पाल शिव कुमार जालम सिंह, विवेक जोगिन्द्र कुमार, सुनील कुमार, इन्दु, आदि लोग उपस्थित थे।
पठानकोट: 26 जनवरी गणतंत्र दिवस मनाया
RELATED ARTICLES




