फरीदाबाद: 36 वाॅ इंटरनेशनल सूरजकुंड हैंडीक्राफ्ट मेला

0
163

फरीदाबाद,हरियाणा: 36 वाॅ इंटरनेशनल सूरजकुंड हैंडीक्राफ्ट मेला फरीदाबाद में जहां लगभग 80 देशों की प्रतिभागी रहती है और ब्रह्माकुमारीज सेक्टर-21डी की ओर से  ड्रग डी एडिक्शन की दवाइयां फ्री में वितरण की जाती हैं और साथ ही साथ आध्यात्मिक प्रदर्शनी भी लगाई गयी है.उद्घाटन करने के लिए मुख्य अतिथि के रूप में पुलिस कमिश्नर विकास अरोरा जी एवं डी सी पी नितिन अग्रवाल जी एवं समस्त पुलिस कर्मचारी की उपस्थिति रही. जिन्होंने आध्यात्मिक प्रदर्शनी को बहुत अच्छे से समझा और मेडिटेशन भी किया. मेडिटेशन के बाद औरा भी चेक कराया और साथ ही पुलिस कमिश्नर विकास अरोरा जी ने कहा जहां सारी साधनाएं समाप्त होती हैं वहां ब्रह्मा कुमारीज से राजयोग की प्राप्तियां शुरू होती हैं और मुझे इस स्टॉल में आकर अति प्रसन्नता हो रही है. डीसीपी नितिन अग्रवाल जी ने कहा आज मेडिटेशन करने के बाद मुझे बहुत हल्का पन लग रहा है और मैं इस मैडिटेशन को कंटिन्यू रखने के लिए राजयोग  मेडिटेशन जरूर ज्वाइन करूंगा,  जिसमें ब्रह्माकुमारीज बहनें सेक्टर 21-डी की प्रभारी बी के प्रीति दीदी जी और साथी बहनें बी के ज्योति दीदी जी और बी के रंजना दीदी जी  बी के मोनिका बहन एवं समस्त बी के भाई बहन की उपस्थिति रही.

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें