शांतिवन,राजस्थान: ब्रह्माकुमारीज संस्थान के अंतरराष्ट्रीय मुख्यालय शांतिवन में 87वीं त्रिमूर्ति शिव जयंती महोत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर सौ फीट उंचा शिव ध्वज फहराया गया तथा कार्यक्रम में मौजूद 15 हजार से अधिक लोगों को शिव ध्वज के नीचे जीवन में व्याप्त बुराइयां, गलत आदतें शिव पर अर्पण करने का संकल्प दिलाया गया। इस महोत्सव में 59 देशों के लोग शामिल हुए।
संस्थान के मुख्य प्रशासिका राजयोगिनी दादी रतनमोहिनी, अतिरिक्त मुख्य प्रशासिका राजयोगिनी मोहिनी,अतिरिक्त मुख्य प्रशासिका राजयोगिनी जयंती, संयुक्त मुख्य प्रशासिका राजयोगिनी बीके मुन्नी,अतिरिक्त महासचिव बीके बृजमोहन, मीडिया प्रमुख बीके करुणा, कार्यकारी सचिव बीके मृत्युंजय ने महोत्सव को संबोधित किया। इस मौके पर जर्मनी से आयी बीके सुदेश, रशिया की बीके सुधा, जयपुर सबजोन की निदेशिका बीके सुषमा, बीके पूनम, बीके आत्मप्रकाश सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।
शांतिवन: शिव जयंती महोत्सव धूमधाम से मनाया गया
RELATED ARTICLES