मुख पृष्ठआजादी के अमृत महोत्सव से स्वर्णिम भारत की ओरगांधीनगर: ब्रह्माकुमारीज सेकटर,28 द्वारा महाशिवरात्री- 87 वी शिवजयंती महोत्सव

गांधीनगर: ब्रह्माकुमारीज सेकटर,28 द्वारा महाशिवरात्री- 87 वी शिवजयंती महोत्सव

गांधीनगर,गुजरात: ब्रह्माकुमारीज सेकटर,28, गांधीनगर द्वारा महाशिवरात्री- 87 वी शिवजयंती महोत्सव के स्टेज फंकशन में  परमात्मा शिव बाबा को विशेष भोग अर्पण, केन्डल लाईटींग़ सह केक कटींग़ एवम उपस्थित महानुभावों द्वारा शुभेच्छा के पश्च्यात पसेवाकेंद्र प्रभारी आदरणीय कैलाश दीदीजी के साथ गांधीनगर के विधानसभा सभ्य रीटाबेन पटेल, सेकटर.28 के काउन्सिलर  सोनालीबेन एवम दिपिकाबेन, केपिटल ऑफसेट्स एवम केपिटल वर्तमान पेपर के मालिक भ्राता रमेशभाई पटेल, पूर्व फॉरेस्ट ऑफिसर एवम उद्योगपति भ्राता दिनेशभाई चावडा, ऑमशांति स्कूल के मालिक एवम मोरबी समाज सेवाकेंद्र के संचालक भ्राता ठाकरसीभाई पटेल ध्वजारोहण किया. प्रतिज्ञा वांचन किया गया और भोग ग्रहण के बाद सेकटर.28, 29, 30 21, 22, 23, 24, 25 होते हुए सेकटर.28 लौटने वाली  परमात्मा के सुचक मोतीओं से बनाये गये. शिवलिंग, शंकर पार्वती गणेश की चैतन्य झांकी,  25 फोर व्हिलर्स, 20 टु व्हिलर्स युक्त व्हीलर्स शोभायात्रा को हरी झन्डी दिखाकर प्रस्थान करवाई गई । शोभायात्रा का मस्जिद द्वारा भी  स्वागत अभिवादन किया गया ।   

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments