मुख पृष्ठआजादी के अमृत महोत्सव से स्वर्णिम भारत की ओरभोपाल : बिजनेस और जॉब मे सफलता के टिप्स हेतु ब्लेसिंग हाउस...

भोपाल : बिजनेस और जॉब मे सफलता के टिप्स हेतु ब्लेसिंग हाउस मे हुआ आयोजन

भोपाल ,मध्य प्रदेश। कमजोर संकल्पों के कारण हम समस्याओं को स्वतः ही आमंत्रण देते है। बार बार कमजोर संकल्प रिपीट करने से वे जीवन मे फलीभूत होते हैं। अतः सदा मजबूत संकल्पों का ही बार बार स्मरण करें तो वे जीवन मे ताकत बनकर हमारे जीवन को संवारने में मददगार बनेंगे। मन के संकल्पों में ही जीवन की सारी समस्याओं का समाधान निहित है। उक्त विचार यू एस ए से पधारे मन प्रबंधन विशेषज्ञ बी के कुसुम बहन ने ब्लेसिंग हाउस में आयोजित कार्यक्रम में व्यक्त किये।

अपने वक्तव्य में बी के कुसुम बहन ने बताया कि यदि हम सद्गुणों को जीवन मे अपनाएंगे,अपनी दिनचर्या को ठीक करेंगे,ओर सभी को दुवाओ ओर खुशी का धन बांटते रहेंगे तो संभवता स्थूल धन भी स्वतः ही बढ़ता जाएगा। आप विशेष रूप से माइंड मैनेजमेंट,ओर स्ट्रेस मैनेजमेंट की क्लासेस भी लेती है।

 सेवाकेन्द्र प्रभारी बी के डॉ. रीना दीदी ने भी मनवांछित फल पाने की युक्ति बताई की यदि मन को पॉजिटिव बनायेगे तो आपका हर कार्य  पॉजिटिव ही होगा। सिर्फ सभी के प्रति शुभभावनाये ओर शुभकामनाये देते रहिए। प्रोग्राम का सेकड़ो भाई-बहनों ने लाभ लिया

बी के ऋचा दीदी द्वारा सभी के मन व तन को स्वस्थ बनाने के लिए सुंदर गीतों पर एक्सरसाइज कराई गई।

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments