भव्य स्नेह मिलन समारोह का आयोजन किया गया

0
182

परमात्मा शिव के स्मरण से मिलती है सर्व दुखों से छुटकारा … बुराई अर्पण करने से दूर होते हैं मन के विकार – ब्रह्माकुमारी रंजू दीदी

साहुगढ़,बिहार: प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय मधेपुरा के तत्वधान में साहुगढ़  भातुबाजार  वार्ड -2  राष्ट्रीय इस्पात निगम लिमिटेड के उप महाप्रबंधक (इंजीनियर) नरेश कुमार एवं प्रदेश महासचिव महिला प्रकोष्ठ  सह राष्ट्रीय जनता दल नेत्री  रागिनी रानी उर्फ डॉली दीदी जी के निवास स्थान पर शिव झंडोत्तोलन एवं भव्य स्नेह मिलन समारोह का आयोजन किया गया ।
उक्त कार्यक्रम का उदघाटन  ब्रह्माकुमारीज संस्थान के  क्षेत्रीय प्रभारी राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी रंजू दीदी ,राष्ट्रीय इस्पात निगम लिमिटेड के उप महाप्रबंधक नरेश कुमार,  ग्रीन फील्ड इंटरनेशनल स्कूल के डायरेक्टर राजेश कुमार, प्रदेश महासचिव महिला प्रकोष्ठ  सह राष्ट्रीय जनता दल नेत्री रागिनी रानी उर्फ डॉली दीदी, समाजसेवी पप्पू यादव माया देवी सिंघेश्वर स्थान सेवा केंद्र प्रभारी कोशीला दिदी,ब्रह्माकुमार किशोर भाई जी, इत्यादि ने संगठित रूप में दीप प्रज्वलित करके  शुभारंभ किया। ब्रह्माकुमारिज संस्थान के सीमावर्ती  एवं मधेपुरा क्षेत्रिय प्रभारी राजयोगिनी रंजू दीदी जी ने कहां अध्यात्म मनुष्यों को अज्ञान अंधकार से प्रकाश की ओर ले जाने का  ज्ञान है । मनुष्य की अपनी बुराइयों को अर्पण करने का प्रयास करना चाहिए। जिससे जीवन में सुख ,शांति का संचार हो सके। उन्होंने  कहा हम सभी आत्माओं का पिता  परमपिता शिव है। इसलिए उस पिता परमात्मा में अपना मन लगाकर रखना चाहिए । अपने मनोविकारों को दग्ध करने के लिए ईश्वरिय ज्ञान को जीवन में अपनाना चाहिए। उन्होंने कहा कि संगम युग आत्मा और परमात्मा के मिलन का  युग है। रंजू दीदी जी ने बताया कि आध्यात्मिक ज्ञान की कमी के कारण वर्तमान समय मानव के अंदर काम ,क्रोध, लोभ,मोह ,अहंकार,ईर्ष्या, ,नफरत आदि राक्षसी प्रवृत्ति बढ़ती जा रही है। जिसके कारण समाज में दिन-प्रतिदिन अपराध बढ़ते ही जा रहे हैं ।उन्होंने बताया अगर हमने अपनी भारतीय पुरानी सभ्यता, संस्कार परंपराएं ,पूर्व जनों की संस्कृति सत्संग के माध्यम से फैलाई नहीं तो इस समाज में चलना, रहना, बैठना ,उठना जीना बड़ा ही मुश्किल महसूस हो सकता है ।उन्होंने जीवन में सत्संग का महत्व बताते हुए कहा कि सत्संग के द्वारा प्राप्त शक्तियां ,सद्गुण ,विवेक ही हमारी असली संपत्ति है। जिससे हम अपने कर्मों में सुधार ला सकते हैं ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आर.आर .ग्रीन फील्ड इंटरनेशनल स्कूल के डायरेक्टर राजेश कुमार जी ने अपने उदबोधन देते हुए कहा कि सत्संग से प्राप्त ज्ञान द्वारा ही हम अपने जीवन को सकारात्मक बनाकर तनाव मुक्ति जीवन जी सकते हैं । उन्होंने बताया कि वर्तमान की इस तनावपूर्ण युग में स्वयं निराकार परमपिता परमात्मा इस धरती पर अवतरित हो चुके हैं यह ब्रह्माकुमारीयो का कहना है। इसलिए हम सभी को सहज ज्ञान और राजयोग के अभ्यास द्वारा और सकारात्मक विचार की कला द्वारा तनाव मुक्ति रहने के कला सीखना चाहिए। उन्होंने बताया कि राजयोग का अभ्यास द्वारा ही हम अपने कर्म इंद्रियों पर काबू पा सकते हैं।
प्रदेश महासचिव महिला प्रकोष्ठ राष्ट्रीय जनता दल रागिनी रानी उर्फ डोली दीदी जी जी ने सत्संग में पधारे ईश्वरिय प्रेमी भाई /बहनों को संबोधित करते हुए कहा कि भौतिक युग में स्थाई सुख और शांति के लिए सत्संग बहुत आवश्यक है ।सत्संग के माध्यम से हमें इस संसार में किस तरह से जीना है, क्या बात करनी है वह कहनी है ।आपस में कैसे व्यवहार करना है इसका ज्ञान प्राप्त होता है। उन्होंने बताया सत्संग से प्राप्त दिव्य ज्ञान के द्वारा हम अपने व्यवहार में निखार ला कर एक सद्गुणी इंसान बन सकते हैं ।
उक्त कार्यक्रमका संचालन ब्रह्माकुमार किशोर भाई जी ने किया। मौके पर माया देवी ,आशा देवी, राष्ट्रीय ईस्पात निगम लिमिटेड के उप महाप्रबंधक नरेश कुमार , प्रदेश महासचिव महिला प्रकोष्ठ राष्ट्रीय जनता दल रागिनी रानी उर्फ डॉली दीदी, पूर्व उप मुख्य पार्षद रामकृष्ण यादव ,पंचायत समिति सदस्य सह प्रखंड प्रधान महासचिव मधेपुरा पप्पू कुमार , सिंघेश्वर स्थान सेवा केंद्र प्रभारी कौशल्या दीदी , ब्रह्माकुमारी पूजा बहन ,मौसम बहन, देवंती बहन, ब्रह्माकुमार किशोर भाईजी, कैलाश भाई इत्यादि सैकड़ों श्रद्धालु मौजूद थे।
अंत में राष्ट्रीय इस्पात निगम लिमिटेड के उप महाप्रबंधक नरेश कुमार जी ने आए हुए संपूर्ण अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापन किया । औऱ ब्रह्माकुमारीयों द्वारा की जा रही कार्यों की सराहना किया।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें