वाराणसी:आयुष मंत्रालय द्वारा आयुर्योग एक्स्पो. 2023

0
119

आकर्षण का केन्द्र रही ब्रह्माकुमारीज़ की पॉजि़टिव हेल्थ एवं तनावमुक्ति चित्र प्रदर्शनी तथा राजयोग मेडिटेशन कक्ष

उ.प्र. के माननीय आयुष मंत्री डॉ. मिश्र ने किया उद्घाटन

केन्द्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्यमंत्री अजय भट्ट और उत्तर प्रदेश सरकार में आयुष राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार डॉ. दयाशंकर मिश्र दयालु को ब्रह्माकुमारीज़ की ओर से माउण्ट आबू आने का दिया गया निमंत्रण

देश भर से आयुर्वेद एवं योग के ख्याति प्राप्त विद्वानों, पे्ररकों और चिकित्सा जगत की नामचीन हस्तियों ने लिया भाग

वाराणसी-उ.प्र.। आयुष मंत्रालय भारत सरकार द्वारा आयुर्वेद के साथ योग पद्धति को पुन: वैश्विक रूप में नयी पहचान देने और उसके प्रयोग द्वारा रोग प्रतिरोधक शक्ति में बढ़ावा लाने एवं रोग के कारक को नष्ट कर मानव मात्र में स्वस्थ जीवनशैली के प्रति नवीन चेतना जागृत करने के उद्देश्य के साथ आयोजित चार दिवसीय वृहद् आयुर्योग एक्स्पो. 2023 मेें ब्रह्माकुमारीज़ मेडिकल विंग को विशेष रूप से आमंत्रित किये जाने पर संस्थान द्वारा पॉजि़टिव हेल्थ एवं तनावमुक्ति प्रदर्शनी लगाई गई। साथ ही सुन्दर रूप से तैयार मेडिटेशन कक्ष में लोगों ने असीम शांति एवं आनन्द की अनुभूति की। उक्त प्रदर्शनी का उत्तर प्रदेश सरकार के आयुष राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार डॉ. दयाशंकर मिश्र दयालु ने दीप प्रज्वलित कर विधिवत् उद्घाटन किया। इस अवसर पर ब्रह्माकुमारीज़ मेडिकल विंग के सचिव डॉ. बनारसीलाल शाह एवं सीनियर कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. सतीश गुप्ता ने आयुर्योग एक्स्पो. के मंच से संस्था के मेडिकल विंग द्वारा संचालित विशेष सेवाओं और कैड प्रोजेक्ट की जानकारी दी। इस दौरान संस्था की पूर्वी उ.प्र. भारत एवं पश्चिम नेपाल की निदेशिका राजयोगिनी ब्र.कु. सुरेन्द्र दीदी, प्रबंधक राजयोगी ब्र.कु. दीपेन्द्र आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए आयुर्योग एक्स्पो. एडवायज़री कमेटी के प्रेजि़डेंट एवं चांसलर एस. व्यासा यूनिवर्सिटी गुरुजी डॉ. एच.आर. नागेन्द्र ने ब्रह्माकुमारीज़ द्वारा सिखाई जाने वाली राजयोग जीवनशैली एवं संस्था की गतिविधियों के बारे में अपने अनुभवयुक्त वक्तव्य से लोगों को संस्था से लाभ लेने हेतु प्रेरित किया।
आयुर्योग एक्स्पो 2023 के समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल उ.प्र. के माननीय उप-मुख्यमंत्री बृजेश पाठक से संस्था के वरिष्ठ भाई-बहनें रूबरू हुए।
ब्रह्माकुमारीज़ की प्रदर्शनी से केन्द्रीय एवं प्रदेश स्तर के माननीय मंत्रीगण, आयुर्वेद एवं योग से सम्बन्धित देश भर के अनेक प्रतिष्ठित संस्थानों/विश्वविद्यालयों के पदाधिकारी, जाने माने चिकित्सक, प्रेरक एवं मार्गदर्शकगण, आयुर्वेद एवं अन्य विशिष्ट उत्पादों के उत्पादक मालिक एवं उद्योगी, बी.एच.यू. एवं अनेक प्रतिष्ठित शैक्षिक संस्थानों के डीन, डायरेक्टर एवं विभागाध्यक्ष आदि लाभान्वित हुए।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें