मुख पृष्ठआजादी के अमृत महोत्सव से स्वर्णिम भारत की ओरखजुराहो: नशा है बड़ा शैतान , जो बना देता है हमें हैवान...

खजुराहो: नशा है बड़ा शैतान , जो बना देता है हमें हैवान -बी के नीरजा बहन जी

खजुराहो मध्य प्रदेश: नशा मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत खजुराहो के ग्राम नहदौरा में व्यसन मुक्ति की प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। जिसमें ब्रम्हाकुमारी बहनों ने बताया की तन मन को स्वस्थ बनाने के लिए नशा मुक्त हो , शान युक्त जीवन जीने के लिए राजयोग का अभ्यास बेहद जरूरी हैं। क्योंकि वर्तमान समय टेंशन डिप्रेशन एवं अनेक बीमारियों से ग्रसित मानव कहीं ना कहीं परेशान हैं और आध्यात्मिक ज्ञान हमें इन परेशानियों से दूर रखने के साथ-साथ शक्तिशाली भी बनाता हैं। नशा के परिणामों से अवगत करा कर सभी ग्राम वासियों को नशा मुक्त बनने की सुनहरी विधि बताई साथ ही व्यसनों को छोड़ने की प्रतिज्ञा भी कराई गई। कार्यक्रम में मुख्य रूप से छतरपुर *जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती विद्या हरिओम अग्निहोत्री , श्री मतंगेश्वर सेवा समिति के अध्यक्ष भ्राता पं. सुधीर शर्मा वरिष्ठ समाजसेवी, हरिश्चंद्र पटेल सरपंच नहदौरा, आशीष ताम्रकार जिला समन्वयक जन अभियान परिषद छतरपुर, अजय कुमार सिंह डायरेक्टर रिसर्च तेलंगाना अश्वनी साहू , विकासखंड तकनीकी प्रबंधक आत्मा परियोजना , बी के श्रीवास्तव वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी राजनगर,* डॉ अतर सिंह कृषि विज्ञान केंद्र एग्रोमेट ऑब्जर्वर ,देशराज पटेल सहायक संचालक मत्स्योउद्योग ,विलियम फोल्ड इंस्टिट्यूट इंग्लैंड ,यश दुबे उपसरपंच पहरापुरवा, श्री कुशवाहा अध्यक्ष जनपद पंचायत राजनगर ,श्री देवेंद्र चतुर्वेदी पत्रकार, राजीव शुक्ला वरिष्ठ कवि एवं पत्रकारविवेक शुक्ला ,ब्रम्हाकुमारी विद्यालय के अनेक भाई बहनों सहित गणमान्य नागरिक एवं सैकड़ों ग्रामवासी उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments