करनाल: नशा मुक्त अभियान के अंतर्गत प्रोग्राम किया गया

0
148

करनाल, हरियाणा: प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय सेक्टर 9 की ओर से अटल पार्क में नशा मुक्त अभियान के अंतर्गत प्रोग्राम किया गया जिसमें बी के निर्मल दीदी ने सभी को अवेयर किया कि कैसे आज घर घर के अंदर यह नशा व्यापक हो रहा है और वह सब के जीवन को परिवारों को खुशियों को बर्बाद करता जा रहा है और हम सभी को इन नसों को छोड़कर अपने परिवार को अपने जीवन को खुशहाल बनाना है और सब के परिवार सुख में बन जाए व्यसन मुक्त बन जाए ऐसा नाटक प्रस्तुत किया गया. जिसमें सभी व्यसन युक्त भाइयों ने बीड़ी सिगरेट तंबाकू के ड्रेस डालकर के 1-1 के पास दानपात्र लेकर के गए कि आप हमें इन नसों का दान दे दीजिए ताकि आपके जीवन से यह नशे सदा काल के लिए चले जाएं और परमात्मा ज्ञान गुण और शक्तियों के आधार से आपका जीवन अनंत शक्तियों से भर जाए और बहुत सारी आत्माओं ने उनके दानपात्र के अंदर अपनी बीड़ी, सिगरेट, और गुटके जैसी व्यसनों का दान भी दिया इस प्रोग्राम में नाटक के माध्यम से   सबको इन नसों से मुक्त रहने के लिए प्रेरित किया व अंत में दिल की दुआओं के मैडिटेशन द्वारा सम्पूर्ण विश्व को सकाश भी दी.कार्यक्रम के बाद माननीय हरियाणा के मुख्यमंत्री भ्राता मनोहर लाल खट्टर जी के कार्यालय में निर्मल दीदी को इन सेवाओं केलिए मुख्यमंत्री जी ने दिल से  धन्यवाद किया और हार्दिक शुभकामनाएँ दी.

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें