चनपटिया में शान्ति अनुभूति भवन का उद्घाटन समारोह हुआ

0
476

चनपटिया,बिहार: प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय की ओर से चनपटिया वार्ड नंबर 3 ओम शांति मार्ग में “शांति अनुभूति भवन” का उद्घाटन समारोह दिनांक 16 मई 2022 को हुआ। उद्घाटन में चनपटिया क्षेत्र से माननीय विधायक उमाकांत सिंह और बेगूसराय ब्रह्माकुमारी कंचन दीदी जी, अररिया से बीके उर्मिला  दीदी जी, नरकटियागंज से बीके अबिता दीदी जी, बीके रेनू दीदी जी, ओ आर सी गुड़गांव से बीके शंभू भाई जी, बेतिया से बीके अंजना दीदी जी, चनपटिया की बीके रीना दीदी जी और समाज के विभिन्न वर्गों के भाई बहनों के साथ रिबन कटिंग, शिव ध्वजारोहण, दीप प्रज्वलित कर किया गया।

मुख्य वक्ता के रूप में कंचन दीदी जी ने कहा यह स्थान परमात्मा का है इस स्थान से समाज के विभिन्न वर्गों को अध्यात्मिक बातों के गूढ़ रहस्य की जानकारी देते हुए एक नई दिशा की ओर नई सोच के साथ परिवार, समाज और देश में परिवर्तन आएगा क्योंकि कहा गया है, जहां साइंस और साइलेंस दोनों इकट्ठे होंगे वहां सुख, शांति और समृद्धि जीवन में एक नई दिशा देगी और जीवन जीने की कला से स्व परिवर्तन से विश्व परिवर्तन होगा। यह भवन चनपटिया वासियों के लिए आने वाले वक्त में अध्यात्म का शांति केंद्र बनेगा। वर्तमान समय अभी हर परिस्थितियों का मन की एकाग्रता के द्वारा ही दृढ़ता के साथ सामना कर सकते हैं और यह शक्ति हमें परमात्मा से ही प्राप्त हो सकती है। इसके पश्चात माननीय विधायक उमाकांत सिंह जी ने कहा कि यह विद्यालय अध्यात्मिक बातों की जानकारी देते हुए समाज के विभिन्न वर्गों को एक नई सोच की ओर रामराज्य सनातन संस्कृति को सुरक्षित रखने में बहुत बड़ा योगदान दे रही हैं । यहां के भाई बहनों का समर्पण सनातन संस्कृति को सुरक्षित रखने का बहुत बड़ा कार्य कर रही है इस जगह से जोड़ करके सभी को सुख ,शांति अवश्य प्राप्त करना चाहिए। जिस प्रकार से रामायण में भाइयों की एकता एक मिसाल है उसी प्रकार से घर परिवार मे इस पद्धति को अपने जीवन में लाना चाहिए। ब्रह्मा कुमारी अंजना दीदी ने सभी का धन्यवाद किया । इस प्रोग्राम को सफलता देने में योगदान गौरव कुमार, बीके संजय भाई,  उदय मिश्रा, अजय केसान, प्रमोद सिंघानिया, रवि जैन,   डॉक्टर सत्य प्रकाश,अन्य भाइयों का रहा।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें