बिजावर: जेल में जल जन अभियान तथा व्यसन मुक्त जीवन का कार्यक्रम ब्रह्माकुमारी विद्यालय द्वारा किया गया संपन्न

0
143

बिजावर,मध्य प्रदेश। जेल में जल जन अभियान तथा व्यसन  मुक्त जीवन का कार्यक्रम ब्रह्माकुमारी विद्यालय द्वारा किया गया संपन्न।
जिसमें बीके रचना बहन ने सभी कैदी भाइयों को जल का महत्व समझाया कि जल हमें प्राकृतिक उपहार के रूप में प्राप्त है। इसका हमें सदैव सदुपयोग करना चाहिए क्योंकि धरती पर प्राप्त कुल जल में से केवल 0.5 प्रतिशत जल हमें उपयोग के रूप में प्राप्त है जिस पर सभी का जीवन निर्भर है।
साथ ही सभी का विशेष ध्यान खिंचवाते हुए कहा कि जल को बनाया नहीं जा सकता तो केवल जल का संरक्षण या बचाव की एकमात्र विकल्प है।
 सभी को जल संरक्षण के संकल्प कराए गए।
बीके छत्रसाल भाई मैं सभी कैदी भाइयों को नशा मुक्त जीवन जीने की कला सिखाई तथा व्यसन के कुचक्र से बचने के उपाय बताएं।
बीके प्रीति बहन ने सभी को खुश और स्वस्थ रहने के लिए लिए प्रतिदिन मेडिटेशन करने का सुझाव दिया तथा एक्सरसाइज करवाई और मेडिटेशन द्वारा सभी को शांति की अनुभूति कराई कार्यक्रम के अंत में जेलर साहब मुकेश मांझी जी को ईश्वरीय सौगात और प्रसाद दिया गया। इस कार्यक्रम का लाभ लगभग 150 कैदी भाइयों ने लिया।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें