इंदौर: 6 से 14 वर्ष बच्चों के लिए तीन दिवसीय उमंग समर कैम्प का प्रोग्राम रखा गया

0
259

इंदौर ,मध्य प्रदेश। सुदामा नगर सेक्टर डी प्रभु उपहार भवन में 6 से 14 वर्ष बच्चों के लिए तीन दिवसीय उमंग समर कैम्प का प्रोग्राम रखा गया इस प्रोग्राम की शुरुवात द्वीप जलाकर किया गया . जिसमें मुख्य अथिति शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ हेमलता गुप्ता, मुक बधिर स्कूल के सचिव अमिता मराठे, सुदामा नगर संचालिका ब्र. कु. दामिनी दीदी , हाई स्कूल अहमदाबाद की शिक्षिका स्वेता पटेल एवं ब्र. कु.शैल दीदी  उपस्थित थे उमंग समर कैम्प का उदेश्य था बच्चों के अंदर उमंग उत्साह नैतिक मूल्य, और बौद्धिक विकास करना है सभी मुख्य अतिथियों ने अपने अपने विचार व्यक्त किये .जिसमें डॉ हेमलता गुप्ता ने बच्चों को मिमोरी को शक्तिशाली बनाने की डिप्स दिए और पांच अच्छे संकल्प रोज दोहराने पर जोर दिए . ब्र.कु. दामिनी दीदी ने कहा बच्चे भविष्य की नींव है जो अच्छे संस्कार हम छोटेपन से डालते है वो बडे होकर भी काम आती है. अमिता मराठे ने कहानी के माध्यम से बच्चों को बताया कि लालच भगवान प्राप्ति से वंचित कर देता है. ब्र. कु शैल दीदी ने बच्चों को 10 अच्छी आदत को गिनाते हुए विस्तार से समजाया साथ में मैडिटेशन कराया और बहन स्वेता ने तीनो दिन बच्चो के द्वारा गेम,पेंटिंग और डांस  करवाये गए  तत्पचात बच्चों को ईश्वरीय सौगात देकर समर कैम्प का समापन किया गया.

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें