बिजावर : Y20 के अंतर्गत आशीर्वाद भवन में किया कार्यक्रम का आयोजन

0
152

युवा जिसके तन मैं जोश हो, मन में होश हो, और बुद्धि में खोज हो, वह है एक सशक्त युवा

बिजावर,मध्य प्रदेश : युवाओं में तन ,मन ,बुद्धि बल की शक्ति सबसे ज्यादा होती है। युवा दोपहर के चमकते सूर्य की तरह प्रकाश और शक्ति से भरपूर हैं ।उनका जीवन फलदार वृक्ष की तरह है ।जो बचपन और बुढ़ापे दोनों का सहारा बनता है। हमारे राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी ने कहा है युवाओं के लिए मैंने अपने देश में 90 साल के युवा देखे हैं तो 19 साल के बूढ़े भी देखें। कहने का मतलब है आज का युवा दिन प्रतिदिन अपने मन से कमजोर हताश होता जा रहा है। डिप्रेशन जैसी बीमारियों का शिकार आज का युवा आत्महत्या ,भ्रष्टाचार लूटपाट जैसे वारदातों को अंजाम दे रहा है। आज के युवा को अपने मन को अंदर से सकारात्मक आध्यात्मिक रूप से सशक्त बनाना होगा ।हमारे भारत देश में युवा शक्ति की कमी नहीं है। फिर भी भारत देश तीसरे स्थान पर आता है। क्योंकि भारत का युवा अपनी उलझनों में उलझा हुआ है। युवा अपने मन को पहचानेआगे बढ़े तो कुछ भी कर सकता है। ऐसे कई उदाहरण है । जो हमें देखने को मिलते हैं उन्हीं में से एक हैं अरुणिमा सिन्हा जिनके ट्रेन एक्सीडेंट में दोनों पैर कट जाने के बाद भी एवरेस्ट की फतेह की। और गिनीज बुक में अपना नाम दर्ज करा लिया ।बीके छत्रसाल भाई ने युवाओं को संदेश देते हुए कहां साथ ही उन्होंने व्यसन मुक्त रहने का भी युवाओं को संदेश दिया। और आज के समय में सबसे बड़ा व्यसन है मोबाइल जिसके बिना एक पल भी नहीं रहा जा सकता ।बीके रचना बहन ने नमस्ते करने के पीछे का अर्थ क्या है, करते हुए कहा की नमस्ते वह कर सकता है जिसके अंदर नम्रता का भाव होता है । महाभारत ,रामायण, गीता, आदि ऐसे वेद शास्त्र हैं जिनमें झुक कर ही महानता को या कहें सफलता को प्राप्त किया जा सकता है। एक्सरसाइज के माध्यम से उन्होंने सभी युवाओं को शारीरिक और मानसिक रूप से जागरूक किया। बिजावर क्षेत्र की संचालिका प्रीतिबहनजी ने जल जन अभियान के अंतर्गत जल का संदेश दिया । जल बचाने के लिए सभी से प्रतिज्ञा और मेडिटेशन भी कराया। जल जीवन काअनमोल उपहार है जो हमें फ्री में मिला है। उसी व्यर्थ नहीं बहाना है ,ना ही किसी को बहाने देना है। कुमारी मोहिनी बहन और मनस्वी की बहन ने सभी युवाओं का स्वागत नृत्य के माध्यम से किया। व्यसन मुक्ति ड्रामा के साथ बीके शिल्पा बहन ने सभी को अनेक प्रकार की एक्टिविटी और एक्सरसाइज के माध्यम से जिंदगी बहुत सुंदर इस पर सभी का ध्यान देने के लिए कहा।

 मंच पर उपस्थित रहे विशिष्ट अतिथि सरपंच  भ्राता जगदीश सिंह यादव जी ग्राम उतावली, पत्रकार कपिल खरे जी , अनुराग चौरसिया जी हाई सेकेंडरी स्कूल टीचर , रजनीश जैन हाई सेकेंडरी स्कूल टीचर, गजेंद्र सिंह परमार रगोली सामाजिक कार्यकर्ता आदि ने स्कूलों में आए टॉपर बच्चों को किया सम्मानित। जिसमे अंकेश कुशवाहा 100 में से 100 नंबर प्राप्त किए। कुमारी झलक मिश्रा, आयुष दीक्षित, सिद्धि गुप्ता , अनिकेत पटेल सहित सभी बच्चे रहे टॉपर 95/से ऊपर रहे जिनके मार्क्स अलग उन्हें सम्मानित किया और ईश्वर एक गिफ्ट भी दी गई। सभी बच्चों ने बहुत एंजॉय किया और एक्सेप्ट भी किया कि जीवन में सकारात्मक रहना कितना जरूरी है।मंच पर उपस्थित सभी अतिथियों ने बहनों का और ब्रह्मा कुमारीज में किए जाने वाले कार्यक्रमों की सराहना की , व्यसन मुक्ति ड्रामा के द्वारा संदेश भी दिया। अंत में सभी युवाओं को ईश्वरीय प्रसाद एवं सौगात भी दी गई।   

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें