खजुराहो, मध्य प्रदेश: विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष में खजुराहो के ग्राम भवानीपुरा में सुंदरकांड के पाठ के साथ पौधारोपण किया गया। इस मौके पर ब्रम्हाकुमारी विद्या बहन जी , के साथ जनपद पंचायत सी ई ओ भ्राता राकेश शुक्ला जी, अटल भूजल से कमलेश उपाध्याय जी,परमार्थ सेवा संस्थान के अध्यक्ष रामगोपाल शर्मा जी , सैनकी नामदेव, बसंत लाल काछी जी साथ ही अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहें।
12 वृक्ष लगाकर प्रकृति का सम्मान किया, सभी फलदायक वृक्ष थे, जिससे हमें फल के साथ-साथ छाया एवं औषधियां भी उपलब्ध हो सके।
अंत में सभी को ब्रम्हाकुमारी विद्या दीदी ने प्रतिज्ञा कराई कि हमें पेड़ लगाने के साथ-साथ पेड़ों को बचाना भी हैं। हम इनका रखरखाव छोटे बच्चों की तरह तब तक करेंगे, जब तक वह बड़े ना हो जाए। हम अपने भारत देश को हरा – भरा एवं स्वच्छ, स्वस्थ ,समृद्ध भारत देश बनाएंगे।
मुख पृष्ठ आजादी के अमृत महोत्सव से स्वर्णिम भारत की ओर खजुराहो: विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष में खजुराहो के ग्राम भवानीपुरा में...